AA Motivation❤️👉

Description
Motivational,Inspirational and Heart touching Quotes✒️✒️✒️

शहर में आकर पढ़ने वाले भूल गए,
किसकी माँ ने कितना जेवर बेचा था

Join👉 @motiveaa
We recommend to visit

Welcome to @UtkarshClasses Telegram Channel.
✍️ Fastest growing Online Education App ?
?Explore Other Channels: ?
http://link.utkarsh.com/UtkarshClassesTelegram
? Download The App
http://bit.ly/UtkarshApp
? YouTube?
http://bit.ly/UtkarshClasses

Last updated 10 months, 2 weeks ago

https://telegram.me/SKResult
☝️
SK Result
इस लिंक से अपने दोस्तों को भी आप जोड़ सकते हो सभी के पास शेयर कर दो इस लिंक को ताकि उनको भी सही जानकारी मिल सके सही समय पर

Last updated 8 months, 3 weeks ago

प्यारे बच्चो, अब तैयारी करे सभी गवर्नमेंट Exams जैसे SSC CGL,CPO,CHSL,MTS,GD,Delhi पुलिस,यूपी पुलिस,RRB NTPC,Group-D,Teaching Exams- KVS,CTET,DSSSB & बैंकिंग Exams की Careerwill App के साथ बहुत ही कम फ़ीस और इंडिया के सबसे बेहतरीन टीचर्स की टीम के साथ |

Last updated 10 months, 2 weeks ago

hace 3 años, 10 meses

2021 जिंदगी में एक मैडन
ओवर की तरह निकला है,
एक मात्र उपलब्धि बस ये है
कि आउट नहीं हुए.!!
?*?*?**

hace 4 años

आप का हम लिहाज करते है
आप इस बात का लिहाज करे...
?*???????????#Lihaj ?

AAP KA HUM LIHAJ KARTE HAI
AAP ES BAAT KA LIHAJ KARE...
????????????*

hace 4 años

उम्र से "सम्मान" जरुर मिलता है,
पर "आदर" तो केवल
व्यवहार से ही मिलेगा!
Good Morning All

hace 5 años

**पीरियड्स महावारी रजस्वला,
आखिर क्या है ये बला..!

तुम जो अपनी मर्दानगी पर इतना इतराते हो
दरअसल बाप तुम इसी क्रिया से बन पाते हो
कुछ मर्दो को नही है फिर भी तमीज़
उनके लिए है बस ये उपहास की चीज
हम 21वी सदी में जी रहे है
चाँद को छू कर उसका नूर पी रहे है
पर् व्हिस्पर आज भी काली पैकेट में दिया जाता है
जैसे हमे कोई छूट की बीमारी ऐसे सबसे अलग कर दिया जाता है
चुपचाप दर्द पीना भी सीखा देते है
किसी को पता न चले घर मे ये भी समझा देते है
भाई पूछता है पूजा क्यों नही की
तो सर छुका कर उसको समझाना पड़ता है
चाहे दर्द में रोती रहे
पर पापा को देख कर मुस्कुराना पड़ता है
पेट के निचले हिस्से को जैसे कोई निचोड़ देता है
कमर और जांघ की हड्डियां जैसे कोई तोड़ देता है
खून की रिसती बूंद के साथ तड़पती है वो
और जिसे तुमने नाम दे दिया "क्रेम्पस" का
उसमे सोफे पर निढाल होकर सिसकती है वो
अब तुम पुरुष कहोगे
इसमें हमारी क्या गलती
हमारा क्या दोष है
तो सुनो तुमसे हमारी
न कोई शिकायत न कोई रोष है
बस जब तड़पे दर्द से
तो "मैं हूं ना" ये एहसास करवा देना
गर्म पानी की बोतल लाकर
तुम दर्द मिटा देना
जो लगे चाय की तलब
तो एक कप चाय बना देना
पैड खत्म हो जाए तो
बिना झुंझलाए ला देना
"तो मैं क्या करू?" कह कर
मुँह मोड़ कर जाना मत
"रेड अलर्ट" "लाल बत्ती"
जैसे शब्दो से चिढ़ाना मत
बालो में तेल लगा कर
पीठ को सहला कर
बस जरा सा प्यार जता देना
हम तो धर्म निभाते है
महीने के 27 दिन
तुम सिर्फ 3 दिन ही निभा देना...!**

hace 5 años, 1 mes

मैं चाहता हूँ....
कई महीनो बाद,
तुम एक रोज़ मुझे Call करो,
और वो Call, Receive ही न की जाये...
फिर तुम एक और कोशिश करो,
Call करने की,
और फिर Receive न हो...
फिर एक अरसे बाद,
तुम्हे थोड़ी फ़िक्र हो,
तुम Message करो मुझे...
वो Messages
जिसका कोई भी जवाब
अब कभी नहीं आएगा...
फिर तुम सच में
थोडे और परेशान हो जाओ...
तुम सोचो मेरे बारे में,
मेरी हर बात,
मेरी आवाज़,मेरा चेहरा...
तुम्हारे लिए मेरी फ़िक्र..
मेरे साथ बिताया हर एक लम्हा..
फिर तुम मुझे एक और Call करो,
और फिर कोई Response न मिले,
तुम फिर मुझे Message करो,
जिसका कोई जवाब न मिले..
तुम अचानक बहुत बेचैन हो जाओ,
तुम्हें सब कुछ याद आता रहे,
तुम लगातार मेरे बारे में सोचो...
तुम्हे सब कुछ याद आये..
सब कुछ...
और एक दिन जब तुम्हें नींद न आये..
बस मेरी याद आये...
तुम मुझे Social Media पर ढूँढो..
फिर Message करो..
फिर Call करो..
फिर कोई जवाब न मिले..
तब तुम Phone Gallery खोलकर..
मेरी तस्वीरें देखो...
तुम्हे गुस्सा आये,
चीढ हो, तुम्हे रोना आये..
तुम्हें एहसास हो
कि मैं किस हाल में रह रही हूँ..?
परेशान होना क्या होता है..?
टूट जाना क्या होता है...?
फिर कुछ अच्छा ही नहीं लगेगा..
तब तुम हर जगह मुझे ही ढूँढो,
बस एक आखिरी बार मुझे देखना चाहो,
मुझे सुनना चाहो..
मेरे सीने से लगना चाहो,
मुझसे लिपटकर रोना चाहो..
तुम पागल हो जाओ
उस प्यार के लिए,
जो सिर्फ और सिर्फ
मुझसे मिल सकता था..
और उस हाल में,
तुम्हे सुनने वाला
तुम्हारे माथे को चूमने वाला,
तुम्हे सीने से लगाने वाला....
"मैं"...
कहीं दूर..
किसी शहर में...
अपने कमरे में...
आधी रात को,,
वो हर एक Message पढ़कर,
तुम्हे याद करूँ...
फिर वो Message, Delete कर दूँ..
उसका कभी कोई जवाब नहीं आएगा..
तुम महसूस करो दिल का टूटना,
अकेलेपन में रोना..
किसी से कुछ न कह पाने की बेबसी..
सारे काम ज़बरदस्ती लगने लगे,
बस हर वक़्त किसी नशे की ज़रूरत लगे,
नींद की गोलियां भी
किसी काम की न रह जाएं..
हर वक़्त..
सोते जागते,मुझे याद करो..
बस मैं ही हर वक़्त
तुम्हारे दिमाग में रहूँ...
उस वक़्त...
जब ये सब हो..
शायद तुम्हे समझ आये..
कि तुम कितनी गलत थी...
तुमने क्या किया..?
और तुम्हे क्या मिला था..?
और तुमने क्या खो दिया...?
तब तुम्हें समझ आएगा...
मैं किस हाल में था.....
मैं ये सब चाहता हूँ..
हाँ..सच में..
पर ये सच है..
आज भी तुम्हारी
हर पोस्ट और कमेन्ट को
बड़ी मुश्किल से Ignore कर पाता हूं..
आज भी तुम्हे
Online देखने के लिए
Mobile देखता हूँ..
पर कभी कोई Message नहीं करता हूँ...
न ही करूंगा.....मानता हूँ कुछ मजबूरियां रही होंगी ,लेकिन क्या वो हमारे प्यार से बड़ी तो नही होंगी??
अब मैसेज भी कैसे करूँ ,और पोस्ट कैसे करूँ जो तुमने मुझे अब तो ब्लॉक भी मार रखा है।??
क्योंकि मैं चाहता हूँ..
तुम एक बार महसूस कर सको..
वो सब
जो जो मैं करता हूँ #Dar-De-#dil-#Vinay...!!??????????मैं करता हूँ...!!??????????

hace 5 años, 2 meses

एक वीर को याद कर रही है उसकी वीरांगना...?*??*??

एक साल हो गया तुम्हें,
मुझसे बात किए हुये।
अब तुम्हारा फ़ोन बंद आता है।
फिर भी सोने से पहले,
उठने के बाद तुम्हें फ़ोन
मिलाती हूँ।
दिन में ये सिलसिला बहुत बार
चलता रहता है।
तुम्हारे नाम की ज्योत
अमर जवान ज्योति पर ही नही,
एक दिया मेरे दिल में भी
जलता रहता है।
माँ तीर्थ पर नही गईं,
वो जो बंदूक़ वाली तस्वीर है,
उसे लिये घुमती है।
बहन राखी पर आती है,
तुम्हारे बेटे की कलाई
चूमती है।
पिताजी अब पार्क में नही जाते,
रोज़ सुबह
तुम्हारा वो गोल बिस्तर,
खोलते हैं,सिमेटते हैं।
....और तुम बिल्कुल बदल गये हो,
अब तुम्हारे वादे बड़े
दिल को कचोटते है।
तुम्हारे तिरंगे में लिपट कर
आने के वक़्त जो मजमा लगा था,
अब वो नही है।
घोषणायें थी,सुविधाओं का वादा था,
अब वो नही है।
बाबा की पेंशन अटकी पड़ी है।
बेटे की पढ़ाई और
जीवनयापन के लिये मिली धनराशि का,
अभी तक इंतज़ार है।
खैर जाने दो,मेरे दिल में,
अमर तुम हो और ज़िंदा,
अभी तक प्यार है।
तुमने अपना फ़र्ज़ निभाया,
मैं अपना निभा रही हूँ,
हिम्मत रखती हूँ,रोती नही हूँ,
बेटे को भी तुम्हारी
तरह बना रही हूँ।
पर तुम फ़ोन को ऑन कर लो,
ख़त्म अपना मोन कर लो,
एक बार तुम्हारी आवाज़ सुना दो,
कहाँ हो जरा बता दो!
वो रोज़ मुझे मुंडेर से,
निहारता परिंदा कहीं तुम ही तो नही हो!
जब आसमां मे मेरी नजर
जाती है तो,
एक नया तारा मुझे तकता है,
क्या तुम वही हो...!
कभी कभी हवा मे एक अलग,
एहसास होता है,
शायद वो तुम्हारी शरारत होगी!
कभी तुम्हारे पसंद का खाना,
बनाती हूँ तो लगता है,
तुम जानपूछकर कमी निकाल रहे हो।
लेकिन तुम हम सबकी आंखोँ से,
नमी नही निकाल सकते,
नही निकाल सकते,नही निकाल सकते....!

शत शत नमन सारे अमर शहीदों को ??????@Motiveaa **#iNdiAn_ArMy

hace 5 años, 3 meses

**एक लीटर मिनरल वाटर 20 रुपये में बिकता हैं
लेकिन एक किलो गेहूं की कीमत 14 रुपये
जबकि इसको उपजाने में 30 लीटर पानी खर्च होता है और वो पानी गांव का शुद्ध पानी होता है और मिनरल से कम नही होता
अब बुआई के लिए खाद,बिजली मजदूर का खर्च भी जोड़ ले तो गेंहू की कीमत क्या ?

और सरकार पूछती है किसान आत्महत्या क्योँ करते है ?

एक लड़ाई देश के अन्नदाता के हक़ के लिए भी लड़ लो

सहमत हो तो शेयर करो

Join ?** @Motiveaa

We recommend to visit

Welcome to @UtkarshClasses Telegram Channel.
✍️ Fastest growing Online Education App ?
?Explore Other Channels: ?
http://link.utkarsh.com/UtkarshClassesTelegram
? Download The App
http://bit.ly/UtkarshApp
? YouTube?
http://bit.ly/UtkarshClasses

Last updated 10 months, 2 weeks ago

https://telegram.me/SKResult
☝️
SK Result
इस लिंक से अपने दोस्तों को भी आप जोड़ सकते हो सभी के पास शेयर कर दो इस लिंक को ताकि उनको भी सही जानकारी मिल सके सही समय पर

Last updated 8 months, 3 weeks ago

प्यारे बच्चो, अब तैयारी करे सभी गवर्नमेंट Exams जैसे SSC CGL,CPO,CHSL,MTS,GD,Delhi पुलिस,यूपी पुलिस,RRB NTPC,Group-D,Teaching Exams- KVS,CTET,DSSSB & बैंकिंग Exams की Careerwill App के साथ बहुत ही कम फ़ीस और इंडिया के सबसे बेहतरीन टीचर्स की टीम के साथ |

Last updated 10 months, 2 weeks ago