Welcome to @UtkarshClasses Telegram Channel.
✍️ Fastest growing Online Education App 🏆
🔰Explore Other Channels: 👇
http://link.utkarsh.com/UtkarshClassesTelegram
🔰 Download The App
http://bit.ly/UtkarshApp
🔰 YouTube🔔
http://bit.ly/UtkarshClasses
Last updated 2 days, 18 hours ago
https://telegram.me/SKResult
☝️
SK Result
इस लिंक से अपने दोस्तों को भी आप जोड़ सकते हो सभी के पास शेयर कर दो इस लिंक को ताकि उनको भी सही जानकारी मिल सके सही समय पर
Last updated 2 weeks, 2 days ago
प्यारे बच्चो, अब तैयारी करे सभी गवर्नमेंट Exams जैसे SSC CGL,CPO,CHSL,MTS,GD,Delhi पुलिस,यूपी पुलिस,RRB NTPC,Group-D,Teaching Exams- KVS,CTET,DSSSB & बैंकिंग Exams की Careerwill App के साथ बहुत ही कम फ़ीस और इंडिया के सबसे बेहतरीन टीचर्स की टीम के साथ |
Last updated 3 days, 13 hours ago
Kabhi yunhi is raaste par,
Jab meri mulakat maut se ho,
Uske husn mein kuch aisa kho jaun,
Ki jeene ki tamanna phir se angdai le.
Yahi meri mohabbat ka asar hai.
#admin
KESHAV
ये रात जो इतनी बदनाम है,
काली होने से है या लम्बी होने से?
~ Mukesh Ray
#admin @mukeshkumarray
Post for reaching 650 subscribers
Kisi ko gher se nikalte he mil gyi manzil
Koi humari tareh umr bher safar mai raha
~unknown
*तेरी मुश्किल न बढ़ाऊॅंगा चला जाऊॅंगा
अश्क आँखों में छुपाऊॅंगा चला जाऊॅंगा
अपनी दहलीज़ पे कुछ देर पड़ा रहने दे
जैसे ही होश में आऊॅंगा चला जाऊॅंगा
ख़्वाब लेने कोई आए कि न आए कोई
मैं तो आवाज़ लगाऊॅंगा चला जाऊॅंगा
चंद यादें मुझे बच्चों की तरह प्यारी हैं
उनको सीने से लगाऊँगा चला जाऊँगा
मुद्दतों बाद मैं आया हूँ पुराने घर में
ख़ुद को जी भर के रुलाऊँगा चला जाऊँगा
इस जज़ीरे में ज़ियादा नहीं रहना अब तो
आजकल नाव बनाऊँगा चला जाऊँगा
मौसम-ए-गुल की तरह लौट के आऊँगा 'हसन'
हर तरफ़ फूल खिलाऊँगा चला जाऊँगा
- Hasan Abbasi*
And we, my sweet fragile child,
are just another passing whisper of the wind,
to her.
A moment of infatuation.
Why are you falling in love,
with eternity?
~Nyx Thinker
इक तरफ़ा होकर भी इश्क़ मेरा मुक़म्मल हो गया
हर वक्त दिखने वाला शख्स ओझल हो गया
बहती नदी जैसा चंचल एक दिल था मेरा
तेरे जाने के बाद ये शांत समंदर हो गया
पूछता तू है मुझसे कि तू ठीक तो है
तेरे इस सवाल से मेरी हर तकलीफ़ का हल हो गया
तेरे शहर से बस निकला ही था मैं की
तेरी यादों के साथ में तन्हा हो गया
~अviii
*अहमद सलमान जी की एक मशहूर शायरी थी की शायरी क्या है ? उसी मैं से एक सवाल उठा की शायर कोन है ? उसी पे कुछ लिखा है की -
जो हर अल्फ़ाज़ में तुम्हारा ज़िक्र करे, वो शायर है।
जिसके हर खयाल मैं तुम रहो वो शायर है
आसमान में बहुत परिंदे उड़ते हैं, जो उड़ न सका वो शायर है, जो सबसे ऊँचा उड़ा वो शायर है।
जो वक़्त के आगे चला वो शायर है, जो पीछे छूट गया वो शायर है।
हर वो बूँद जो बर्फ़ का गाला बन सकी बहुत खुशक़िस्मत थी,
जो सिर्फ़ बूँद बन कर बरस गई, वो शायर है।
जो अंधेरों में उजाला खोजे, वो शायर है,
जो ख़ामोशी में भी नग़मे गाए, वो शायर है,
जो अश्कों में मुस्कान बिखेरे, वो शायर है।*
#admin
@Jon_Targyerian (Keshav)
(Do comment down how was it)
अबकी नया गीत कोई लिखो तो, गरीबों की आँखों की जलधार लिख दो
इश्क़ मुहब्बत तो लिखते रहोगे, किसी भूख अंधियार लिख दो
दिल में ज़रा सी नमी घोल देना
बगल की कोई झोपड़ी खोल देना
लड़ती रही बारिशों से तभी तो
सो ना सकी रातभर, बोल देना
ढही उसकी माटी की दीवार लिख दो , तूफां से आखिर गई हार लिख दो
छूटी किसी की पतवार लिख दो, उजड़ा हुआ एक संसार लिख दो
जगह प्रेम की आज फुटपाथ रखना..
कंगालियों का समां साथ रखना
कितने थकों का बना शामियाना
लिखना तो वो आसमाँ साथ रखना
तुम शब्द से ही प्रतीकार लिख दो, निहत्थों के हाथों में तलवार लिख दो
कुछ ताकि चेतें ये सरकार अपने, संघर्ष को सब हैं तैयार लिख दो
- कीर्ति (@Kirti2015)
#admin
व्यंग्य मत बोलो
व्यंग्य मत बोलो ।
काटता है जूता तो क्या हुआ
पैर में न सही
सिर पर रख डोलो ।
व्यंग्य मत बोलो ।
अन्धों का साथ हो जाए तो
खुद भी आँखें बन्द कर लो,
जैसे सब टटोलते हैं
राह तुम भी टटोलो ।
व्यंग्य मत बोलो ।
क्या रखा है कुरेदने में,
हर एक का चक्रव्यूह भेदने में,
सत्य के लिए
निरस्त्र टूटा पहिया ले
लड़ने से बेहतर है
जैसी है दुनिया
उसके साथ हो लो ।
व्यंग्य मत बोलो ।
कुछ सीखो गिरगिट से
जैसी शाख वैसा रंग
जीने का यही है सही ढंग
अपना रंग दूसरों से अलग पड़ता है तो
उसे रगड़ धो लो ।
व्यंग्य मत बोलो ।
भीतर कौन देखता है
बाहर रहो चिकने,
यह मत भूलो
यह बाज़ार है
सभी आए हैं बिकने,
राम-राम कहो
और माखन-मिश्री घोलो ।
व्यंग्य मत बोलो ।
सर्वेश्वरदयाल सक्सेना
In the conflict between heart & mind
My soul wanders something to find
In the midst of thoughts of haze
I travel miles to get your gaze.
In my sleepless Wasteland nights
I have your reminiscence to delight
Pondering over about the day we meet
Sharing our lives exploring the streets
Wondering the moment we hug and kiss
Time will stop and my heartbeat will miss
Sticking with this ambitious hope
Praying God to change my horoscope
Together we will make a blessed world
Where each other's feelings will be mattered!!
~अviii
#Admin
Welcome to @UtkarshClasses Telegram Channel.
✍️ Fastest growing Online Education App 🏆
🔰Explore Other Channels: 👇
http://link.utkarsh.com/UtkarshClassesTelegram
🔰 Download The App
http://bit.ly/UtkarshApp
🔰 YouTube🔔
http://bit.ly/UtkarshClasses
Last updated 2 days, 18 hours ago
https://telegram.me/SKResult
☝️
SK Result
इस लिंक से अपने दोस्तों को भी आप जोड़ सकते हो सभी के पास शेयर कर दो इस लिंक को ताकि उनको भी सही जानकारी मिल सके सही समय पर
Last updated 2 weeks, 2 days ago
प्यारे बच्चो, अब तैयारी करे सभी गवर्नमेंट Exams जैसे SSC CGL,CPO,CHSL,MTS,GD,Delhi पुलिस,यूपी पुलिस,RRB NTPC,Group-D,Teaching Exams- KVS,CTET,DSSSB & बैंकिंग Exams की Careerwill App के साथ बहुत ही कम फ़ीस और इंडिया के सबसे बेहतरीन टीचर्स की टीम के साथ |
Last updated 3 days, 13 hours ago