One Liner GK in Hindi and English
Previous Year Question
Disclaimer: For any copyright content in this channel contact @Saket_Sir
Last updated 6 months, 3 weeks ago
✅ प्रोमोशन के लिए कॉन्टैक्ट करें - @Saket_Sir
Disclaimer: None of the content or PDF is owned by us. If you want to add or remove any PDF kindly message me.
For any copyright issue contact admin
Last updated 7 months, 1 week ago
TCS IBPS 𝐄𝐱𝐚𝐦 बद्दल 𝐔𝐩𝐝𝐚𝐭𝐞 देणारे एकमेव चॅनेल
🎉 𝐃𝐚𝐢𝐥𝐲 𝐐𝐮𝐢𝐳
🎉 𝐅𝐫𝐞𝐞 𝐓𝐞𝐬𝐭 𝐒𝐞𝐫𝐢𝐞𝐬
➥ नोट्स आणि मागील प्रश्नपत्रिका
➥ TCS IBPS एकूण 80,000 + MCQ
Admin @Sprdha_admin
Last updated 4 weeks, 1 day ago
कृष्ण की चेतावनी
वर्षों तक वन में घूम-घूम,
बाधा-विघ्नों को चूम-चूम,
सह धूप-घाम, पानी-पत्थर,
पांडव आये कुछ और निखर।
सौभाग्य न सब दिन सोता है,
देखें, आगे क्या होता है।
मैत्री की राह बताने को,
सबको सुमार्ग पर लाने को,
दुर्योधन को समझाने को,
भीषण विध्वंस बचाने को,
भगवान् हस्तिनापुर आये,
पांडव का संदेशा लाये।
‘दो न्याय अगर तो आधा दो,
पर, इसमें भी यदि बाधा हो,
तो दे दो केवल पाँच ग्राम,
रक्खो अपनी धरती तमाम।
हम वहीं खुशी से खायेंगे,
परिजन पर असि न उठायेंगे!
दुर्योधन वह भी दे ना सका,
आशीष समाज की ले न सका,
उलटे, हरि को बाँधने चला,
जो था असाध्य, साधने चला।
जब नाश मनुज पर छाता है,
पहले विवेक मर जाता है।
हरि ने भीषण हुंकार किया,
अपना स्वरूप-विस्तार किया,
डगमग-डगमग दिग्गज डोले,
भगवान् कुपित होकर बोले-
‘जंजीर बढ़ा कर साध मुझे,
हाँ, हाँ दुर्योधन! बाँध मुझे।
यह देख, गगन मुझमें लय है,
यह देख, पवन मुझमें लय है,
मुझमें विलीन झंकार सकल,
मुझमें लय है संसार सकल।
अमरत्व फूलता है मुझमें,
संहार झूलता है मुझमें।
‘अम्बर में कुन्तल-जाल देख,
पद के नीचे पाताल देख,
मुट्ठी में तीनों काल देख,
मेरा स्वरूप विकराल देख।
सब जन्म मुझी से पाते हैं,
फिर लौट मुझी में आते हैं।
‘बाँधने मुझे तो आया है,
जंजीर बड़ी क्या लाया है?
यदि मुझे बाँधना चाहे मन,
पहले तो बाँध अनन्त गगन।
सूने को साध न सकता है,
वह मुझे बाँध कब सकता है?
दुनिया किसी के प्यार मैं जन्नत से कम नहीं एक दिलरुबा है दिल मैं तो हूरो से कम नहीं
जहर वेख के पीता ते की पीता
इश्क सोच के कित्ता ते की कित्ता
दिल दे के दिल लाएं दि आस रखीं वे बुल्या
प्यार वि लालच नाल कित्ता ते की कित्ता
**सच्ची बात कही थी मैंने
लोगों ने सूली पे चढ़ाया
मुझको ज़हर का जाम पिलाया
फिर भी उनको चैन न आया
ले के जहाँ भी वक़्त गया है
जुल्म मिला है, जुल्म सहा है
सच का ये ईनाम मिला है
सबसे बेहतर कभी न बनना
जग के रहबर कभी न बनना
पीर पयंबर कभी न बनना
चुप रहकर ही वक़्त गुज़ारो
सच कहने पे जां मत वारो
कुछ तो सीखो मुझसे यारों**
*चढ़दे सूरज ढलदे देखे
बुझदे दीवे बलदे देखे
हीरे दा कोइ मुल ना जाणे
खोटे सिक्के चलदे देखे
जिना दा न जग ते कोई,
ओ वी पुतर पलदे देखे।
उसदी रहमत दे नाल बंदे
पाणी उत्ते चलदे देखे!
लोकी कैंदे दाल नइ गलदी,
मैं ते पथर गलदे देखे।
जिन्हा ने कदर ना कीती रब दी,
हथ खाली ओ मलदे देखे …
कई पैरां तो नंगे फिरदे,
सिर ते लभदे छावां,
मैनु दाता सब कुछ दित्ता,
क्यों ना शुकर मनावां!”*
**अब मैं समझा तिरे रुख़्सार पे तिल का मतलब
दौलत-ए-हुस्न पे दरबान बिठा रक्खा है
~ क़मर मुरादाबादी**
बरसात में तालाब तो हो जाते हैं कमज़र्फ़
बाहर कभी आपे से समुंदर नहीं होता
उठ के महफ़िल से मत चले जाना तुम से रौशन ये कोना कोना है
One Liner GK in Hindi and English
Previous Year Question
Disclaimer: For any copyright content in this channel contact @Saket_Sir
Last updated 6 months, 3 weeks ago
✅ प्रोमोशन के लिए कॉन्टैक्ट करें - @Saket_Sir
Disclaimer: None of the content or PDF is owned by us. If you want to add or remove any PDF kindly message me.
For any copyright issue contact admin
Last updated 7 months, 1 week ago
TCS IBPS 𝐄𝐱𝐚𝐦 बद्दल 𝐔𝐩𝐝𝐚𝐭𝐞 देणारे एकमेव चॅनेल
🎉 𝐃𝐚𝐢𝐥𝐲 𝐐𝐮𝐢𝐳
🎉 𝐅𝐫𝐞𝐞 𝐓𝐞𝐬𝐭 𝐒𝐞𝐫𝐢𝐞𝐬
➥ नोट्स आणि मागील प्रश्नपत्रिका
➥ TCS IBPS एकूण 80,000 + MCQ
Admin @Sprdha_admin
Last updated 4 weeks, 1 day ago