Previous Year Questions
All SSC Exams
Railway Exams
UPSC
PYQ for all competitive Exmas
Last updated 2 недели, 1 день назад
Follow on WhatsApp : https://whatsapp.com/channel/0029VaBIZnhB4hdMyh5pfJ2J
Instagram :
https://instagram.com/motivationbyss
Last updated 3 месяца, 3 недели назад
Last updated 2 месяца, 3 недели назад
**जिसका समय साथ देता है
वो बड़े बड़ो को मात देता है
हर हर महादेव**
पहले बच्चों को घर में समझाया जाता था कि गाँव की लड़की बहन के समान है, कहीं जरुरत पड़े तो उसकी रक्षा की जिम्मेदारी तुम्हारी है, परिवार के बच्चो को सही या गलत पर टोकने का हक सभी जन का था
पर अब परिवार में ही बच्चो के गलत होने पर देखते हुए भी परिवारजन भी नही बोल सकते , मेरी लडकी है या मेरा लड़का है तुमसे क्या मतलब जैसी कड़वी बाते सुना देते है मां बाप...
नतीजन
आज आधुनिकता के नाम पर स्कूल से घर आते ही 8 साल के बच्चे से उसी की माँ बत्तीसी दिखाकर पूछती है, कोई गर्ल फ्रेंड बनाई या नहीं ? साथ में बैठा बाप भी टोकने की बजाय हँसता है....
घर से नारी सम्मान के संस्कारों की जगह नारी भोग की मानसिकता का विष पिलाया जा रहा है। ऐसे संस्कार राम राज्य नहीं बल्की विनाश काल के राज्य का निर्माण करेंगे!!!
पहले नौजवान कॉलेज जाते... सगी बहन तो छोड़िए गाँव की लड़की की और आँख उठाकर देखने वालो को ढंग से समझा देते थे...उन में से बहुत सारे ,पीड़ित लड़की को शक्ल से जानते तक नहीं होते थे मगर गाँव की लड़की है बस सोच के सम्मान की मानसिकता और संस्कार उन्हें उस बहन के सम्मान की खातिर जान पर खेलने से भी परहेज नहीं करने देते थे।
और आज की मानसिकता देखिए। पड़ोस का आवारा किसी दूर स्थान के आवारा से यह कहता अमूमन मिल जाएगा कि हमसे तो पटती नहीं, भाई तु पटा ले!!
प्रश्न विचारणीय है साथियों!
अपने घर को बदलो देश बदलते देर नहीं लगेगी!
जिन बुजुर्गों के विचारों को हम रद्दी की टोकरी में फेंक आये और आधुनिकता के नाम पर नंगापन और फूहड़ता को ढोते फिर रहे हैं,
ऐसी आधुनिकता को आग लगे।
पोस्ट अच्छी लगे तो शेयर ज़रूर करें
Agree-?
**मैं ये नहीं कहूंगा कि आज केवल खुशी का दिन है मेरे लिए,
बल्कि ये कहूंगा की बस आज ही के दिन का इंतजार था।
जब आपकी नियत और इरादे दोनों सही हों तो किस्मत को भी पलटना ही पड़ता है, अब तक ये बात रोज सोच के हिम्मत देता था खुद को की और बेहतर करना हैं कुछ जो लोगों के दिल और रूह को छू जाए। उम्मीद की एक छाया रोज मेरी पलकों पे बैठी होती थी।
और आज मेरा विश्वास यकीन में बदल गया।
आज शब्दों की कहानियां कम कहूंगा, बस जज्बातों को समझ लेना।
समय के झूले में रोज जिंदगी को धकेल रहा था, आज संघर्ष की कहानी सुनाऊंगा तो आंखे रो देगी।
जब 2018 में फेसबुक ने SS Motivation को वेरिफिकेशन देकर हमें इस काबिल होने का अहसास दिलाया तब से दिल में इच्छा थी इंस्टाग्राम पर भी हमारी एक अलग पहचान हो, और आज 5 साल बाद छलकती हुई आंखों से आप सबके सामने हूं आपका शुक्रिया कहने के लिए।
आपकी हसीं का रंग और गहरा करने का वादा करता हूं। आपका प्यार और साथ मेरे ज़िंदगी की कहानियों में सर्वोपरि रहेगा।
जलनखोरों को बस इतना ही कहूँगा 699/- rs में ब्राण्ड वेरिफ़ाइड नहीं होते ?
आप जलते रहिये मैं यु ही आग लगाता रहूँगा ?
सभी को प्यार और सम्मान। ?❤️
~ Sunil ydv SS**@SunilydvSShttps://instagram.com/motivationbyss
**क्योंकि तुम लड़के हों..
लड़के..जिनको ना कभी कविताओं में जगह मिलीं और ना हीं उनके हृदय के सौंदर्य को कभी कहीं जगह मिलीं,इंतजार करते रहें जीवन भर किसी की हां का,कह ना सकें कभी अपने मन में छुपे प्रेम को,रो ना सकें बहन की विदाई में क्योंकि उनको हमेशा कहा गया लड़कों तुम कठोर हों..
स्वाद ना चख सकें खाने का अपनी बहन की शादी में क्योंकि लड़के तो व्यस्त हैं पूर्ति करने में कि कहीं कोई कमी ना रह जाएं बहन की विदाई में.. बहन बेटी को बैठाने के लिए हमेशा खड़े रहे ट्रेनों बसों में अपनी सीट छोड़कर क्योंकि कहा गया कि तुम लड़के हों...
घर का कोई जिम्मेदारी का काम हैं लड़कों तुम्हें करना हैं क्योंकि तुम लड़के हों. लड़कों को कहां सहूलियत है कि घर पर बैठ जाएं...मां पिता की बीमारी से लेकर उनके अंतिम संस्कार की अंतिम लकड़ियों के जलने तक खड़े रहें..
उनकी गंगा में अस्थियां प्रवाहित होने तक विचलित होते हैं परंतु तुम दिखा नहीं सकतें क्योंकि तुम लड़के हों...
शरीर तो तुम्हारा भी ईश्वर की हीं रचना हैं क्या तुम्हें कभी कोई दर्द होता नहीं.. क्या कभी तुम्हारी पीठ अकड़ती नहीं क्योंकि तुम लड़के हों ❤️**
~ वंदना
Previous Year Questions
All SSC Exams
Railway Exams
UPSC
PYQ for all competitive Exmas
Last updated 2 недели, 1 день назад
Follow on WhatsApp : https://whatsapp.com/channel/0029VaBIZnhB4hdMyh5pfJ2J
Instagram :
https://instagram.com/motivationbyss
Last updated 3 месяца, 3 недели назад
Last updated 2 месяца, 3 недели назад