Welcome to @UtkarshClasses Telegram Channel.
✍️ Fastest growing Online Education App ?
?Explore Other Channels: ?
http://link.utkarsh.com/UtkarshClassesTelegram
? Download The App
http://bit.ly/UtkarshApp
? YouTube?
http://bit.ly/UtkarshClasses
Last updated 2 months, 3 weeks ago
https://telegram.me/SKResult
☝️
SK Result
इस लिंक से अपने दोस्तों को भी आप जोड़ सकते हो सभी के पास शेयर कर दो इस लिंक को ताकि उनको भी सही जानकारी मिल सके सही समय पर
Last updated 3 days, 22 hours ago
प्यारे बच्चो, अब तैयारी करे सभी गवर्नमेंट Exams जैसे SSC CGL,CPO,CHSL,MTS,GD,Delhi पुलिस,यूपी पुलिस,RRB NTPC,Group-D,Teaching Exams- KVS,CTET,DSSSB & बैंकिंग Exams की Careerwill App के साथ बहुत ही कम फ़ीस और इंडिया के सबसे बेहतरीन टीचर्स की टीम के साथ |
Last updated 1 month, 4 weeks ago
Rajiv Dixit जी द्वारा लिखी
स्वदेशी चिकित्सा की किताब 💐💙
हिंदी भाषा में 🔺
ज्वाइन करे 👇
T.me/Brahmacharya
✅
📝The Poem:-*🔥*जल रहा हूँ मैं...*🔥***
करके गलतियां हज़ार, एक ही
अग्नि में पश्चाताप की
जल रहा हूँ मैं
अस्त हुआ हूँ कई बार तब भी
सूरज सा फिर निकल रहा हूँ मैं...
शांत हूँ ,मौन हूँ तब भी
मन मे पल पल बोल रहा हूं मैं
छिन्न भिन्न होकर भी प्यारे
अभिन्न डोल रहा हूँ मैं...
नाकामिया क्यों मिली इतनी
बीती कड़ियों को खोल रहा हूँ मैं
क्या कहूँ अब
सफलता और असफलता के तराजू में
खुद को ही आज तौल रहा हूँ मैं...
कितनी बार जाने
खुशियो का उपवन उजाड़ा
कली एक नई बनकर
फिर खिल रहा हूँ मैं...🌷
आंसुओ की धार से मन के ज़ख्मो पर
मरहम मल रहा हूँ मैं✅
टूटकर बुरी तरह से
क्षण क्षण बिखर रहा हूँ मैं
छोड़ी न आस प्रार्थना
और संकल्पों पर अपने
इसी विश्वास से अब निखर रहा हूँ मैं...
क्रुद्ध हूँ खुद के कारनामो से,
पर फिर खुद को आज
सहन करने को अड़ रहा हूँ मैं
मन ही मन इस मन के महाभारत में
पल पल धर्मयुद्ध लड़ रहा हूँ मैं...
निराशा में चूर हूँ, न कोई रखता गुरुर हूँ
गुनाह करके भी सचमें बेकसूर हूँ
अपने इस न्याय की खातिर
खुद से झगड़ रहा हूँ मैं...
कांटो के इस लहुलुहान पथ पर भी
पुष्पों की तलाश में
धीमे ही सही पर
थोड़ा थोड़ा चल रहा हूँ मैं...✅
चाहा जो कभी वो पाया नही,
और जो पाया वो कभी चाहा नही
ऐसा क्यों?
इस प्रश्न का खोज हल रहा हूँ मै...
होता जो भी है, अच्छे के लिए होता है
क्यों मेरे प्यारे मन तू तब भी रोता है
बस
इस विश्वास पर रोज चल रहा हूं मैं...
खण्ड खण्ड होकर भी अखंड हूँ,
हार कर भी गाता विजय का गीत हूँ
इस रवैये से खुद को
नितदिन बदल रहा हूँ मैं...
हाँ ज्योति से ज्वाला बनने की आस में
पुंज से प्रकाश का महापुंज बनने के विश्वास में
दर्द की इस भट्टी में जल रहा हूँ मैं🔥
सँघर्ष इतना आसान है नही फिर भी
बस चल रहा हूँ मैं
कोयले से हीरा बनने की चाह में
बुरी तरह जल रहा हूँ मैं...
पर तब भी बस चल रहा हूँ मैं
हाँ जल रहा हूँ मैं
एक दहन हुआ रावण का
और एक यहाँ कर रहा हूँ मैं
लगाकर आग हर विकार में खुदके
उसकी तपिश में तप रहा हूँ मैं
🔥हाँ जल रहा हूँ मैं,,,*🔥 *खुद को ही अब बदल रहा हूँ मैं...📝****
धन्यवाद😊
🥇शिक्षा:-
विजया दशमी का पर्व प्रत्येक उस व्यक्ति के लिये प्रेरणा है। जिसका विश्वास उच्च आदर्शों और मानवीय मूल्यों पर है। यह त्योंहार अन्याय पर न्याय की, असत्य पर सत्य की , अधर्म पर धर्म की , और निराशा पर आशा की विजय का प्रतीक है...
➡️So Today's टास्क is:-
✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨
विजयादशमी के इस पावन अवसर पर मन मे छिपी हर बुराई का दहन करने का संकल्प करते है। तथा काम, क्रोध, ईर्ष्या, मद, मोह, व लोभ रूपी बुराई का त्याग करते है। आइए साथ मे मिलकर जीवन मे हम प्रेम और खुशियो के रंग भरते है...
ओनली One शेयर For Plus vibes...
🏐🏐🏐
✨ पवित्र स्थल ✅
यह 51 शक्ति पीठ हिंदू धर्म में देवी शक्ति (दिव्य स्त्री शक्ति) को समर्पित पवित्र स्थान हैं। ऐसा माना जाता है कि ये स्थान वह हैं जहाँ देवी सती के शरीर के अंग या आभूषण भगवान शिव के तांडव के दौरान गिरे थे। प्रत्येक शक्ति पीठ देवी के शरीर के एक विशिष्ट भाग और देवी ऊर्जा के एक विशिष्ट पहलू से जुड़ा हुआ है। भारत और कुछ अन्य देशों में स्थित 51 शक्ति पीठों की सूची निम्नलिखित है:
कामाख्या देवी – असम (योनि)
शंकरी देवी – श्रीलंका (कंधे)
सुगंधा देवी – बांग्लादेश (नाक)
मिथिला देवी – बिहार (बायाँ कंधा)
कल्याणी देवी – महाराष्ट्र (चेहरा)
महिषमर्दिनी देवी – झारखंड (दायाँ कंधा)
विशालाक्षी देवी – वाराणसी, उत्तर प्रदेश (कर्णफूल)
ज्वालामुखी देवी – हिमाचल प्रदेश (जीभ)
दक्षायणी देवी – तमिलनाडु (गाल)
नैनातिवु देवी – श्रीलंका (पाँव)
कांचीपुरम देवी – तमिलनाडु (कंकाल)
कीरित देवी – पश्चिम बंगाल (मुकुट)
विंध्यवासिनी देवी – उत्तर प्रदेश (कलाई)
मंगल चंडी देवी – बांग्लादेश (दायाँ हाथ)
अट्टहास देवी – पश्चिम बंगाल (होठ)
जयन्ती देवी – पश्चिम बंगाल (बायाँ जांघ)
तारातारिणी देवी – ओडिशा (स्तन)
विमला देवी – पुरी, ओडिशा (पाँव)
कीरित देवी – पश्चिम बंगाल (मुकुट)
बिरजा देवी – जाजपुर, ओडिशा (नाभि)
कंकालितला देवी – पश्चिम बंगाल (हड्डियाँ)
महामाया देवी – मध्य प्रदेश (बायीं आँख)
त्रिपुरा सुंदरी देवी – त्रिपुरा (दायाँ पाँव)
शिवानी देवी – मध्य प्रदेश (नाक)
बहुला देवी – पश्चिम बंगाल (बायाँ हाथ)
काश्मीरा देवी – कश्मीर (गला)
हिंगलाज देवी – बलूचिस्तान, पाकिस्तान (ब्राह्मरंध्र)
कालिका देवी – गुजरात (ह्रदय)
कामाक्षी देवी – तमिलनाडु (गर्दन)
श्रीशैल देवी – आंध्र प्रदेश (गर्दन)
चिंतपूर्णी देवी – हिमाचल प्रदेश (पाँव)
मनसा देवी – असम (हाथ)
शोंदेश देवी – बांग्लादेश (दायाँ नितंब)
भ्रामरी देवी – महाराष्ट्र (बायाँ पाँव)
श्री गिरिजा देवी – महाराष्ट्र (नाभि)
वैष्णो देवी – जम्मू और कश्मीर (खोपड़ी)
चामुंडेश्वरी देवी – कर्नाटक (पीठ)
शारदा देवी – कश्मीर (गर्दन)
बक्रेश्वर देवी – पश्चिम बंगाल (माथा)
उज्जैनी देवी – मध्य प्रदेश (कुहनी)
जलपा देवी – गुजरात (पेट)
नैना देवी – हिमाचल प्रदेश (आँखें)
सर्वमंगला देवी – गुजरात (स्तन)
कालीघाट देवी – पश्चिम बंगाल (दाएँ पैर की उँगलियाँ)
आनंदमयी देवी – पश्चिम बंगाल (गर्दन)
नंदिकेश्वरी देवी – पश्चिम बंगाल (दाँत)
सप्तश्रृंगी देवी – महाराष्ट्र (दायाँ हाथ)
महालक्ष्मी देवी – महाराष्ट्र (कान)
हर्षिद्दी देवी – मध्य प्रदेश (कुहनी)
भद्रकाली देवी – उत्तराखंड (बायाँ नितंब)
श्री सुंदरी देवी – गुजरात (जांघ)
ये शक्ति पीठ बहुत ही पवित्र माने जाते हैं और भारत तथा कुछ पड़ोसी देशों में फैले हुए हैं। प्रत्येक शक्ति पीठ देवी सती के शरीर के एक विशिष्ट अंग या आभूषण से जुड़ा हुआ है, और इन्हें तीर्थयात्रा के महत्वपूर्ण स्थल माना जाता है। श्रद्धालु मानते हैं कि इन पवित्र स्थलों की यात्रा करने से उन्हें देवी का आशीर्वाद और सुरक्षा प्राप्त होती है।
🔺🔺🔺
🍎🥥🍇🍌👍🍏🍑🍍🍅🍓🍒🥑🥬🧡🥝😄
प्रकृति के तीन कड़वे नियम, जो सत्य है !!!⭐
1️⃣ प्रकृति का पहला नियम : यदि खेत में बीज न डालें जाएं, तो कुदरत उसे घास-फूस से भर देती है !! ठीक उसी तरह से दिमाग में अगर सकारात्मक विचार न भरे जाएँ, तो नकारात्मक* विचार अपनी जगह बना ही लेते हैं !!
2️⃣ प्रकृति का दूसरा नियम : जिसके पास जो होता है, वह वही बांटता है !!• सुखी सुख बांटता है !!• दुःखी दुःख बांटता है !!• ज्ञानी ज्ञान बांटता है !!• भ्रमित भ्रम बांटता है !!• भयभीत भय* बांटता हैं !!
3️⃣. प्रकृति का तीसरा नियम : आपको जीवन में जो भी मिले, उसे पचाना सीखो क्योंकि -• भोजन न पचने पर, रोग बढ़ते हैं• पैसा न पचने पर, दिखावा बढ़ता है• बात न पचने पर, चुगली बढ़ती है• प्रशंसा न पचने पर, अंहकार बढ़ता है • निंदा न पचने पर, दुश्मनी बढ़ती है• राज़ न पचने पर, खतरा बढ़ता है• दुःख न पचने पर, निराशा बढ़ती है• सुख न पचने पर, पाप बढ़ता हैं। यही जीवन के सत्य हैं*।
प्राकृतिक खाइये- सेहत पाइये
स्वस्थ् रहे। मस्त रहे।
🍎🥳🍇🍌🍐🍏🍑🍍🍅🍓🍒🥑🥬🧡🥝😄
➡️जल्दी कैसे सोए ?
मीठी और गहरी नींद कैसे ले ?
जल्दी कैसे उठे ?
कम समय में गहरी नींद कैसे ले 😴
👇
स्वाभाविक रूप से जल्दी सोना (ड्रेक्सियन भैया की पोस्ट का पुनः पोस्ट) 💤
अपनी जैविक घड़ी/सर्कैडियन लय/नींद-जागने का चक्र/नींद का समय सही निर्धारित करें।
कुछ चीज़ें जो आप कर सकते हैं:-
🕘 सोने का एक निर्धारित समय तय करें उसी टाइम सोए
🕔 जागने का एक निर्धारित समय तय करें - डिवाइस पर अलार्म दूर रखे।
🚿रात के खाने से पहले गर्म /गुनगुने पानी से स्नान करें
🍴 शाम को हल्का और जल्दी डिनर कर ले (8 से पहले )
🍱रात के खाने में नींद लाने वाला भोजन
☕️शाम या उसके बाद कैफीन का सेवन न करें( चाय /कॉफी न ले)
📴रात के खाने के बाद उपकरणों को चार्जिंग के लिए लिविंग रूम में छोड़ दें (मोबाइल /लैपटॉप )
🎼शांत करने वाले वाद्ययंत्र या परिवेशीय संगीत सुनें लेकिन फ़ोन दूर रखें। (म्यूजिक)
🗒कार्य सूची/जर्नल/डायरी प्रविष्टि लिखें, अपने दिमाग को आराम दें!
🛏 अपने शयनकक्ष को तैयार करें - अंधेरा और आरामदायक अनुकूल वातावरण।
यदि कमरे में अंधेरा नहीं है तो स्लीप मास्क का प्रयोग करें। आरामदायक बिस्तर, जागने के बाद अपना बिस्तर सजा लें।
📒नींद की डायरी बनाए रखें (लिखे मन की बात उसमे)
साँस लेने के व्यायाम करे
🧘🏻♂️ माइंडफुलनेस (ध्यान)
🗣 निर्देशित ध्यान
🤸🏼♂️ प्रगतिशील मांसपेशी विश्राम
विचारणीय कुछ बातें:-
⏰ जागने के समय पर उठें भले ही आपको कुछ घंटों की नींद मिली हो
🤓 रात में बेहतर गुणवत्ता वाली नींद के लिए दोपहर की झपकी नहीं। यह आपको थका देने वाले दिन के बाद शाम को जल्दी सोने में मदद करता है
🐣 पहले कुछ दिनों में आपकी उत्पादकता कम हो सकती है, शारीरिक और मानसिक रूप से अधिक परिश्रम न करें ।
टेलीग्राम पर ज्वाइन करे
https://t.me/+RCBOO24o4PS1h2mj
🏐🏐🏐🏐🏐🏐
Sleeping Early Naturally (repost of Draxion bhaiya's post) 💤
Set your biological clock/circadian rhythm/sleep-wake cycle/sleep schedule right.
Some of the things you can do :-
🕘 Decide on a set bedtime
🕔 Decide on a set waking up time - wake up with alarm on device kept away
🚿 Take a warm bath before dinner
🍴 Light and early dinner in the evening
🍱 Sleep inducing food for dinner
☕️ No caffeine intake in evening or later
📴 Leave the devices in living room after dinner for charging
🎼Listen to calming instrumentals or ambient music but keep phone away.
🗒Write down to-do list/journal/diary entry, ease out your brain
🛏 Prep your bedroom - dark & comfortable conducive environment. If room is not dark, use sleep mask. Comfortable bedding, make up your bed after you wake up.
📒 Maintain sleep diary
🫁 Breathing exercises
🧘🏻♂️ Mindfulness
🗣 Guided meditation
🤸🏼♂️ Progressive muscle relaxation
Some things to consider :-
⏰ Get up at wake up time even if you got few hours of sleep
🤓 No afternoon naps for better quality sleep at night. It helps you sleep earlier in the evening after a tiring day
🐣 Your productivity might be low in first few days, don't over exert physically and mentally
For more join
https://t.me/+RCBOO24o4PS1h2mj ✅
✨✨✨
Mastering yourself begins
• With exercise
• Daily affirmations
• With proper nutrition
• By calming your mind
• Clearing your thoughts
• Through consistent effort
• Keeping your integrity intact
Do these to become your best self! In these 21 days
शुद्ध संकल्पों का जादू
अपने सर्व संकल्पों को तूँ जितना शुद्ध बनाएगा
चिंता सभी मिट जाएगी चैन से जीवन बिताएगा
निरन्तर शुद्ध विचारों से तूँ भरपूर बनता जाएगा
अपनी मानसिक शान्ति को बढ़ता हुआ पाएगा
व्यर्थ विचारों का कचरा तेरे मन से मिट जाएगा
तनावमुक्त होकर तूँ उमंग उत्साह से भर जाएगा
तेरे श्रेष्ठ कर्मों से विश्व का कल्याण होता जाएगा
आस की किरण बनकर तूँ सारे विश्व पर छाएगा
तेरी सर्व कर्मेन्द्रियाँ भी तेरे वश में आती जाएगी
आत्म संशोधन करने की हिम्मत तुझमें आएगी
टूट गए थे जो रिश्ते कभी वो वापस जुड़ जाएंगे
सहयोग मिलने के दरवाजे तेरे लिए खुल जाएंगे
तन और मन का स्वास्थ्य सुधरता नजर आएगा
आलस अलबेलापन तेरे जीवन से मिट जाएगा
एकाग्रता का बल तुझमें संचारित होता जाएगा
समय शक्ति बचाकर तूँ अनेक काम कर पाएगा
चुनौती स्वीकार करने का तुझमें साहस आएगा
अनुसरण करने लायक तेरा जीवन बन जाएगा
सबको सम्मोहित करने की कला तुझमें आएगी
तेरे सम्मुख हर परिस्थिति अपना सर झुकाएगी
रचनात्मक विचारों से तूँ ओतप्रोत होता जाएगा
देवत्व का शुद्ध भाव तुझमें जागृत होता जाएगा
संकल्पों का शुद्धिकरण ऐसा जादू दिखलाएगा
सम्पूर्ण आत्म शुद्धि करके देवत्व तुझे दिलाए
Welcome to @UtkarshClasses Telegram Channel.
✍️ Fastest growing Online Education App ?
?Explore Other Channels: ?
http://link.utkarsh.com/UtkarshClassesTelegram
? Download The App
http://bit.ly/UtkarshApp
? YouTube?
http://bit.ly/UtkarshClasses
Last updated 2 months, 3 weeks ago
https://telegram.me/SKResult
☝️
SK Result
इस लिंक से अपने दोस्तों को भी आप जोड़ सकते हो सभी के पास शेयर कर दो इस लिंक को ताकि उनको भी सही जानकारी मिल सके सही समय पर
Last updated 3 days, 22 hours ago
प्यारे बच्चो, अब तैयारी करे सभी गवर्नमेंट Exams जैसे SSC CGL,CPO,CHSL,MTS,GD,Delhi पुलिस,यूपी पुलिस,RRB NTPC,Group-D,Teaching Exams- KVS,CTET,DSSSB & बैंकिंग Exams की Careerwill App के साथ बहुत ही कम फ़ीस और इंडिया के सबसे बेहतरीन टीचर्स की टीम के साथ |
Last updated 1 month, 4 weeks ago