Welcome to @UtkarshClasses Telegram Channel.
✍️ Fastest growing Online Education App 🏆
🔰Explore Other Channels: 👇
http://link.utkarsh.com/UtkarshClassesTelegram
🔰 Download The App
http://bit.ly/UtkarshApp
🔰 YouTube🔔
http://bit.ly/UtkarshClasses
Last updated 1 month ago
https://telegram.me/SKResult
☝️
SK Result
इस लिंक से अपने दोस्तों को भी आप जोड़ सकते हो सभी के पास शेयर कर दो इस लिंक को ताकि उनको भी सही जानकारी मिल सके सही समय पर
Last updated 1 month, 2 weeks ago
प्यारे बच्चो, अब तैयारी करे सभी गवर्नमेंट Exams जैसे SSC CGL,CPO,CHSL,MTS,GD,Delhi पुलिस,यूपी पुलिस,RRB NTPC,Group-D,Teaching Exams- KVS,CTET,DSSSB & बैंकिंग Exams की Careerwill App के साथ बहुत ही कम फ़ीस और इंडिया के सबसे बेहतरीन टीचर्स की टीम के साथ |
Last updated 3 weeks, 5 days ago
🌺💫🌸💫🌸💫🌺💫🌸💫🌺
🧘♀️ स्वमान (affirmation) में रहने से हमें शक्ति मिलती है। हमारी आंतरिक शक्ति बढ़ जाती है। जैसे हमें शांति चाहिए तो हम ले सकते हैं "मैं शांत स्वरूप आत्मा हूं"। शक्ति चाहिए तो हम ले सकते हैं "मैं मास्टर सर्वशक्तिमान आत्मा हूं"।*✅ *स्वमान की माला ⭐
१) मैं शांत स्वरूप आत्मा हूं
२) मैं परम पवित्र आत्मा हूं
३) मैं सुख स्वरूप आत्मा हूं
४) मैं आनंद स्वरूप आत्मा हूं
५) मैं ज्ञान स्वरूप आत्मा हूं
६)मैं प्रेम स्वरूप आत्मा हूं
७) मैं मास्टर सर्वशक्तिमान आत्मा हूं
८) मैं निर्विघ्नं आत्मा हूं
९) मैं शक्तिशाली आत्मा हूं
१०) मैं निर्भय आत्मा हूं
११) मैं संपूर्ण स्वस्थ आत्मा हूं
१२)मैं सुरक्षित आत्मा हूं
१३)मैं व्यर्थ से मुक्त हूं
१४) मैं महान आत्मा हूं
१५)मैं सौभाग्यशाली आत्मा हूं
१६) मैं सफलता मूर्त आत्मा हूं
१७)सफलता मेरी निश्चित है
१८)सफलता मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है
💎 कोई भी स्वमान हम हर रोज ले और प्रैक्टिस करे , हो सके तो लिख भी सकते हैं 21 बार या 108 बार। इससे हमारी स्थिति बहुत अच्छी बन जाती हैं और हमें स्वमान याद भी रहता हैं। अनगिनत फायदे है इसके ✅
🌸💫🌸💫🌸💫🌸💫🌸💫🌸
🏐
✨✨✨
आज साल का आखिरी दिन है , आज खुद के साथ अकेले में बैठे थोड़ी देर , देखे कैसा रहा 2024 ,क्या उपलब्धियां रही , क्या सीखा 2024 से , क्या कमियां रही , 2025 के लिए प्लान बनाए । आज का दिन बड़ा खास है । आज अगले साल को सफलता से भरा हुआ बनाने के लिए योजना बनाएं , टारगेट बनाएं।
आपको नव वर्ष की अग्रिम शुभकामनाएं ✅✨
🏐
नाम - आजीवन निरोग कैसे रहें
लेखक - डॉ. प्रकाश ब्रह्मचारी
पृष्ठ - 154
भाषा - हिन्दी
----------»Join«----------
╚» @Brahmacharya «╝
・・・・・・・・・
Rajiv Dixit जी द्वारा लिखी
स्वदेशी चिकित्सा की किताब 💐💙
हिंदी भाषा में 🔺
ज्वाइन करे 👇
T.me/Brahmacharya
✅
📝The Poem:-*🔥*जल रहा हूँ मैं...*🔥***
करके गलतियां हज़ार, एक ही
अग्नि में पश्चाताप की
जल रहा हूँ मैं
अस्त हुआ हूँ कई बार तब भी
सूरज सा फिर निकल रहा हूँ मैं...
शांत हूँ ,मौन हूँ तब भी
मन मे पल पल बोल रहा हूं मैं
छिन्न भिन्न होकर भी प्यारे
अभिन्न डोल रहा हूँ मैं...
नाकामिया क्यों मिली इतनी
बीती कड़ियों को खोल रहा हूँ मैं
क्या कहूँ अब
सफलता और असफलता के तराजू में
खुद को ही आज तौल रहा हूँ मैं...
कितनी बार जाने
खुशियो का उपवन उजाड़ा
कली एक नई बनकर
फिर खिल रहा हूँ मैं...🌷
आंसुओ की धार से मन के ज़ख्मो पर
मरहम मल रहा हूँ मैं✅
टूटकर बुरी तरह से
क्षण क्षण बिखर रहा हूँ मैं
छोड़ी न आस प्रार्थना
और संकल्पों पर अपने
इसी विश्वास से अब निखर रहा हूँ मैं...
क्रुद्ध हूँ खुद के कारनामो से,
पर फिर खुद को आज
सहन करने को अड़ रहा हूँ मैं
मन ही मन इस मन के महाभारत में
पल पल धर्मयुद्ध लड़ रहा हूँ मैं...
निराशा में चूर हूँ, न कोई रखता गुरुर हूँ
गुनाह करके भी सचमें बेकसूर हूँ
अपने इस न्याय की खातिर
खुद से झगड़ रहा हूँ मैं...
कांटो के इस लहुलुहान पथ पर भी
पुष्पों की तलाश में
धीमे ही सही पर
थोड़ा थोड़ा चल रहा हूँ मैं...✅
चाहा जो कभी वो पाया नही,
और जो पाया वो कभी चाहा नही
ऐसा क्यों?
इस प्रश्न का खोज हल रहा हूँ मै...
होता जो भी है, अच्छे के लिए होता है
क्यों मेरे प्यारे मन तू तब भी रोता है
बस
इस विश्वास पर रोज चल रहा हूं मैं...
खण्ड खण्ड होकर भी अखंड हूँ,
हार कर भी गाता विजय का गीत हूँ
इस रवैये से खुद को
नितदिन बदल रहा हूँ मैं...
हाँ ज्योति से ज्वाला बनने की आस में
पुंज से प्रकाश का महापुंज बनने के विश्वास में
दर्द की इस भट्टी में जल रहा हूँ मैं🔥
सँघर्ष इतना आसान है नही फिर भी
बस चल रहा हूँ मैं
कोयले से हीरा बनने की चाह में
बुरी तरह जल रहा हूँ मैं...
पर तब भी बस चल रहा हूँ मैं
हाँ जल रहा हूँ मैं
एक दहन हुआ रावण का
और एक यहाँ कर रहा हूँ मैं
लगाकर आग हर विकार में खुदके
उसकी तपिश में तप रहा हूँ मैं
🔥हाँ जल रहा हूँ मैं,,,*🔥 *खुद को ही अब बदल रहा हूँ मैं...📝****
धन्यवाद😊
🥇शिक्षा:-
विजया दशमी का पर्व प्रत्येक उस व्यक्ति के लिये प्रेरणा है। जिसका विश्वास उच्च आदर्शों और मानवीय मूल्यों पर है। यह त्योंहार अन्याय पर न्याय की, असत्य पर सत्य की , अधर्म पर धर्म की , और निराशा पर आशा की विजय का प्रतीक है...
➡️So Today's टास्क is:-
✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨
विजयादशमी के इस पावन अवसर पर मन मे छिपी हर बुराई का दहन करने का संकल्प करते है। तथा काम, क्रोध, ईर्ष्या, मद, मोह, व लोभ रूपी बुराई का त्याग करते है। आइए साथ मे मिलकर जीवन मे हम प्रेम और खुशियो के रंग भरते है...
ओनली One शेयर For Plus vibes...
🏐🏐🏐
✨ पवित्र स्थल ✅
यह 51 शक्ति पीठ हिंदू धर्म में देवी शक्ति (दिव्य स्त्री शक्ति) को समर्पित पवित्र स्थान हैं। ऐसा माना जाता है कि ये स्थान वह हैं जहाँ देवी सती के शरीर के अंग या आभूषण भगवान शिव के तांडव के दौरान गिरे थे। प्रत्येक शक्ति पीठ देवी के शरीर के एक विशिष्ट भाग और देवी ऊर्जा के एक विशिष्ट पहलू से जुड़ा हुआ है। भारत और कुछ अन्य देशों में स्थित 51 शक्ति पीठों की सूची निम्नलिखित है:
कामाख्या देवी – असम (योनि)
शंकरी देवी – श्रीलंका (कंधे)
सुगंधा देवी – बांग्लादेश (नाक)
मिथिला देवी – बिहार (बायाँ कंधा)
कल्याणी देवी – महाराष्ट्र (चेहरा)
महिषमर्दिनी देवी – झारखंड (दायाँ कंधा)
विशालाक्षी देवी – वाराणसी, उत्तर प्रदेश (कर्णफूल)
ज्वालामुखी देवी – हिमाचल प्रदेश (जीभ)
दक्षायणी देवी – तमिलनाडु (गाल)
नैनातिवु देवी – श्रीलंका (पाँव)
कांचीपुरम देवी – तमिलनाडु (कंकाल)
कीरित देवी – पश्चिम बंगाल (मुकुट)
विंध्यवासिनी देवी – उत्तर प्रदेश (कलाई)
मंगल चंडी देवी – बांग्लादेश (दायाँ हाथ)
अट्टहास देवी – पश्चिम बंगाल (होठ)
जयन्ती देवी – पश्चिम बंगाल (बायाँ जांघ)
तारातारिणी देवी – ओडिशा (स्तन)
विमला देवी – पुरी, ओडिशा (पाँव)
कीरित देवी – पश्चिम बंगाल (मुकुट)
बिरजा देवी – जाजपुर, ओडिशा (नाभि)
कंकालितला देवी – पश्चिम बंगाल (हड्डियाँ)
महामाया देवी – मध्य प्रदेश (बायीं आँख)
त्रिपुरा सुंदरी देवी – त्रिपुरा (दायाँ पाँव)
शिवानी देवी – मध्य प्रदेश (नाक)
बहुला देवी – पश्चिम बंगाल (बायाँ हाथ)
काश्मीरा देवी – कश्मीर (गला)
हिंगलाज देवी – बलूचिस्तान, पाकिस्तान (ब्राह्मरंध्र)
कालिका देवी – गुजरात (ह्रदय)
कामाक्षी देवी – तमिलनाडु (गर्दन)
श्रीशैल देवी – आंध्र प्रदेश (गर्दन)
चिंतपूर्णी देवी – हिमाचल प्रदेश (पाँव)
मनसा देवी – असम (हाथ)
शोंदेश देवी – बांग्लादेश (दायाँ नितंब)
भ्रामरी देवी – महाराष्ट्र (बायाँ पाँव)
श्री गिरिजा देवी – महाराष्ट्र (नाभि)
वैष्णो देवी – जम्मू और कश्मीर (खोपड़ी)
चामुंडेश्वरी देवी – कर्नाटक (पीठ)
शारदा देवी – कश्मीर (गर्दन)
बक्रेश्वर देवी – पश्चिम बंगाल (माथा)
उज्जैनी देवी – मध्य प्रदेश (कुहनी)
जलपा देवी – गुजरात (पेट)
नैना देवी – हिमाचल प्रदेश (आँखें)
सर्वमंगला देवी – गुजरात (स्तन)
कालीघाट देवी – पश्चिम बंगाल (दाएँ पैर की उँगलियाँ)
आनंदमयी देवी – पश्चिम बंगाल (गर्दन)
नंदिकेश्वरी देवी – पश्चिम बंगाल (दाँत)
सप्तश्रृंगी देवी – महाराष्ट्र (दायाँ हाथ)
महालक्ष्मी देवी – महाराष्ट्र (कान)
हर्षिद्दी देवी – मध्य प्रदेश (कुहनी)
भद्रकाली देवी – उत्तराखंड (बायाँ नितंब)
श्री सुंदरी देवी – गुजरात (जांघ)
ये शक्ति पीठ बहुत ही पवित्र माने जाते हैं और भारत तथा कुछ पड़ोसी देशों में फैले हुए हैं। प्रत्येक शक्ति पीठ देवी सती के शरीर के एक विशिष्ट अंग या आभूषण से जुड़ा हुआ है, और इन्हें तीर्थयात्रा के महत्वपूर्ण स्थल माना जाता है। श्रद्धालु मानते हैं कि इन पवित्र स्थलों की यात्रा करने से उन्हें देवी का आशीर्वाद और सुरक्षा प्राप्त होती है।
Welcome to @UtkarshClasses Telegram Channel.
✍️ Fastest growing Online Education App 🏆
🔰Explore Other Channels: 👇
http://link.utkarsh.com/UtkarshClassesTelegram
🔰 Download The App
http://bit.ly/UtkarshApp
🔰 YouTube🔔
http://bit.ly/UtkarshClasses
Last updated 1 month ago
https://telegram.me/SKResult
☝️
SK Result
इस लिंक से अपने दोस्तों को भी आप जोड़ सकते हो सभी के पास शेयर कर दो इस लिंक को ताकि उनको भी सही जानकारी मिल सके सही समय पर
Last updated 1 month, 2 weeks ago
प्यारे बच्चो, अब तैयारी करे सभी गवर्नमेंट Exams जैसे SSC CGL,CPO,CHSL,MTS,GD,Delhi पुलिस,यूपी पुलिस,RRB NTPC,Group-D,Teaching Exams- KVS,CTET,DSSSB & बैंकिंग Exams की Careerwill App के साथ बहुत ही कम फ़ीस और इंडिया के सबसे बेहतरीन टीचर्स की टीम के साथ |
Last updated 3 weeks, 5 days ago