Welcome to @UtkarshClasses Telegram Channel.
✍️ Fastest growing Online Education App ?
?Explore Other Channels: ?
http://link.utkarsh.com/UtkarshClassesTelegram
? Download The App
http://bit.ly/UtkarshApp
? YouTube?
http://bit.ly/UtkarshClasses
Last updated 2 months ago
https://telegram.me/SKResult
☝️
SK Result
इस लिंक से अपने दोस्तों को भी आप जोड़ सकते हो सभी के पास शेयर कर दो इस लिंक को ताकि उनको भी सही जानकारी मिल सके सही समय पर
Last updated 1 week, 1 day ago
प्यारे बच्चो, अब तैयारी करे सभी गवर्नमेंट Exams जैसे SSC CGL,CPO,CHSL,MTS,GD,Delhi पुलिस,यूपी पुलिस,RRB NTPC,Group-D,Teaching Exams- KVS,CTET,DSSSB & बैंकिंग Exams की Careerwill App के साथ बहुत ही कम फ़ीस और इंडिया के सबसे बेहतरीन टीचर्स की टीम के साथ |
Last updated 1 month, 4 weeks ago
खत....
खत!
जो मेरे लिए लिखे थे तुमने,
अमावस्या की रातों में जैसे - तैसे,,
जुगनुओं की चमक से!!
खत!
हां! तुम्हारा वही खत,
जब मैं पढ़ने बैठा,,
तुम्हारे खत में लिखे हर एक अक्षर,,,
मोतियों से चमक रहे थे!!
खत!
तुम्हारा वो खत,
मैं हर रोज़ पढ़ा करता था,,
शायद तुम भूल गई होगी अपने उस खत को,,,
पर तुम्हारे खत में लिखा हर एक अक्षर,,,,
मुझे आज भी याद हैं!!
खत!
हां! तुम्हारा वो पहला और आख़िरी खत,
जो मेरे ज़िद करने पर तुमने,,
पहली और आखिरी बार लिखा था,,,
मैं इतनी व्यस्तता में पढ़ना तो भूल गया हूं,,,,
पर उस खत को मैंने,,,,,
अपने दराज में,,,,,,
और,,,,,,
उस खत में लिखी बातों को,,,,,,,
अपने दिल में सहेजे रखा है!!
#panditsaharshchaubey
#review
खत....
खत!
जो मेरे लिए लिखे थे तुमने,
अमावस्या की रातों में जैसे - तैसे,,
जुगनुओं की चमक से!!
खत!
हां! तुम्हारा वही खत,
जब मैं पढ़ने बैठा,,
तुम्हारे खत में लिखे हर एक अक्षर,,,
मोतियों से चमक रहे थे!!
खत!
तुम्हारा वो खत,
मैं हर रोज़ पढ़ा करता था,,
शायद तुम भूल गई होगी अपने उस खत को,,,
पर तुम्हारे खत में लिखा हर एक अक्षर,,,,
मुझे आज भी याद हैं!!
खत!
हां! तुम्हारा वो पहला और आख़िरी खत,
जो मेरे ज़िद करने पर तुमने,,
पहली और आखिरी बार लिखा था,,,
मैं इतनी व्यस्तता में पढ़ना तो भूल गया हूं,,,,
पर उस खत को मैंने,,,,,
अपने दराज में,,,,,,
और,,,,,,
उस खत में लिखी बातों को,,,,,,,
अपने दिल में सहेजे रखा है!!
#panditsaharshchaubey
#review
देखा और उसे चाहा भी है मैंने,
चाहा और उसे पाया भी है मैंने,
कर हासिल उसे बहकाया भी है मैंने,
उसके हसीन पालो को चुराया भी हैं मैंने,
नजाने किस कमबख्त की नज़र पडी उसपे,
दूजे पल सब कुछ गंवाया भी है मैंने....
मेरी मुहोब्बत,मेरी खुदा मेरी इबादत हो चुकी है
ना सोचूं उनको , तो मेरी दुनिया बेरुखी है
हर चांदनी रात को अमावस्या कर रहा हूं
उनको पाने की अब तो तपस्या कर रहा हूं।
कैसे दू मैं वक्त खुदको
ये दिल अभी भी उनका दीवाना है ,
मैं ठहरा एक तरफा आशिक़
यादों में उनकी बस मर जाना है ।
स्याह रात में , स्याह कागज़ पर
स्याही कुछ बिखेरनी है,
कुछ लिखनी है हाल-ए'-दिल
कुछ राज़ दिल की खोलनी है,
महाभारत के युद्ध में
रण-क्षेत्र विस्तार हुआ
भिड़े सारे महारथी
हवाओं में हाहाकार हुआ,
कौरवों ने एक युक्ति अपनाया
महाभारत में चक्रव्यूह रचाया
पांडव सुन हताश पड़े
बिना अर्जुन कैसे लड़े
एक सवाल पर सारे मौन
चक्रव्यूह को तोड़े कौन
एक योद्धा सामने आया
युधिष्ठिर ने बहुत समझाया
सोलह वर्ष की अवस्था,
युद्ध कला में पूर्ण पाया
कौरवों की चक्रव्यूह भेदने,
अर्जुन-पुत्र अभिमन्यु आया
युद्ध चुनौती स्वीकार कर
अर्जुन को दूर जाना पड़ा
पांडवों की इज़्ज़त दाव पर
अभिमन्यु को सामने आना पड़ा
अब रण-भूमि में रण के लिये
अभिमन्यु गया जीवन-मरण के लिये
था साहस पराक्रम से भरा
माथे पर अपने तेज़ लिए
बाणों की वर्षा करने लगा
पहले द्वार को भेद दिये
सारे महारथी थे छिन्न-भिन्न
अभिमन्यु को देख आता हुआ
तेज़ प्रचंड अग्रि की भांति
सबको वह जलाता हुआ
सारे द्वार अब भेदने लगा
दुश्मनों को खेदने लगा
दुर्योधन,कर्ण थे अब चिंतन में
नया छल आया उनके मन् में
सारे महारथियों ने एक साथ
उस बालक को घेर लिया
था निहत्था अर्जुन-पुत्र
सबने उसपर वार किया
छल-कपट में ओत-पोत
वो मन मे मक्कारी लिये
किया वार पीछे से जब
वीर ने वही प्राण त्याग दिए
जाते जाते अभिमन्यु ने
एक नया सबक सिखा गया
परिस्थितियां चाहे जो भी हो
पराक्रम का रास्ता दिखा गया ।। ।।
तू मेरा गिरधरनागर
मैं अंस तेरी आधा हूँ,
तू मेरा कृष्ण है
मैं तेरी राधा हूँ,
बैर बनी दुनिया से मैं
प्रेम -प्रीत दुनिया को समझायी,
साँवले तेरे प्रेम की प्यासी
मीरा श्याम की
दीवानी कहलायी।
बावरी मीरा प्रेम की भक्ति तो
राधा से प्रेम की सार आयी,
रहा प्रीत दोनों का आधा
रुक्मणि कृष्ण की जीवनसंगनी
कहलायी ।
काश फिर कान्हा तू दुनिया मै आये
बनती प्रेम की नयी कहानी,
फिर होती कोई राधा तेरे प्रेम में पागल
फिर होती कोई मीरा दीवानी ।।
इक अजनबी मुलाक़ात थी वो
दो लम्हों की बात थी वो
ना सावन था न बदली थी
बिन बादल बरसात थी वो
कुछ तुमने कहाँ कुछ हमनें
कुछ अनकहे जज़्बात थे वो
दिख रहा था मंज़िल का रास्ता
कितना हसीन साथ था वो
शुरू हुआ सफ़र अरमानों का
ज़िंदगी की नई शुरुआत थी वो
गुफ़्तगू शायराना थी दोनों की
शायर शायरा की मुलाक़ात थी वो
Welcome to @UtkarshClasses Telegram Channel.
✍️ Fastest growing Online Education App ?
?Explore Other Channels: ?
http://link.utkarsh.com/UtkarshClassesTelegram
? Download The App
http://bit.ly/UtkarshApp
? YouTube?
http://bit.ly/UtkarshClasses
Last updated 2 months ago
https://telegram.me/SKResult
☝️
SK Result
इस लिंक से अपने दोस्तों को भी आप जोड़ सकते हो सभी के पास शेयर कर दो इस लिंक को ताकि उनको भी सही जानकारी मिल सके सही समय पर
Last updated 1 week, 1 day ago
प्यारे बच्चो, अब तैयारी करे सभी गवर्नमेंट Exams जैसे SSC CGL,CPO,CHSL,MTS,GD,Delhi पुलिस,यूपी पुलिस,RRB NTPC,Group-D,Teaching Exams- KVS,CTET,DSSSB & बैंकिंग Exams की Careerwill App के साथ बहुत ही कम फ़ीस और इंडिया के सबसे बेहतरीन टीचर्स की टीम के साथ |
Last updated 1 month, 4 weeks ago