Welcome to @UtkarshClasses Telegram Channel.
✍️ Fastest growing Online Education App 🏆
🔰Explore Other Channels: 👇
http://link.utkarsh.com/UtkarshClassesTelegram
🔰 Download The App
http://bit.ly/UtkarshApp
🔰 YouTube🔔
http://bit.ly/UtkarshClasses
Last updated 1 month ago
https://telegram.me/SKResult
☝️
SK Result
इस लिंक से अपने दोस्तों को भी आप जोड़ सकते हो सभी के पास शेयर कर दो इस लिंक को ताकि उनको भी सही जानकारी मिल सके सही समय पर
Last updated 1 month, 2 weeks ago
प्यारे बच्चो, अब तैयारी करे सभी गवर्नमेंट Exams जैसे SSC CGL,CPO,CHSL,MTS,GD,Delhi पुलिस,यूपी पुलिस,RRB NTPC,Group-D,Teaching Exams- KVS,CTET,DSSSB & बैंकिंग Exams की Careerwill App के साथ बहुत ही कम फ़ीस और इंडिया के सबसे बेहतरीन टीचर्स की टीम के साथ |
Last updated 3 weeks, 6 days ago
RPSC Ras Pre. Test 13 अभ्यास के लिए अपलब्ध है।
प्रतिदिन 1 या 2 टेस्ट Upload होंगे। 35 सेक्शनल टेस्ट और 6 टेस्ट फुल लेंथ के होंगे!
https://bit.ly/rpscras
Today's Current Affairs Added
1. प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे कुवैत, 43 वर्षों में किसी भारतीय पीएम का पहला दौरा
2. ममता बनर्जी ने बांग्लार बारी आवास पहल शुरू की
3. भूटान ने भारतीय शिक्षाविद् अरुण कपूर को शाही सम्मान प्रदान किया
4. अंतरिक्ष मलबे से निपटने के लिए जापान और भारत सहयोग करेंगे
5. भारतीय सेना ने भविष्य के युद्ध के लिए एआई इनक्यूबेशन सेंटर का अनावरण किया
6. जम्मू कश्मीर में 40 दिनों की सर्दी का दौर चिल्लई कलां शुरू
7. राम मोहन राव अमारा एसबीआई के नए प्रबंध निदेशक नियुक्त
8. Tom Cruise को मिला अमेरिकी नौसेना का सर्वोच्च सम्मान
9. अर्जेंटीना के राष्ट्रपति को दी गई इटली की नागरिकता
10. US ने बनाया Dark Eagle एंटी-मिसाइल सिस्टम
11. जिम्पी-जिम्पी: दुनिया का सबसे जहरीला पौधा
12. आईसीआईसीआई बैंक, टाइम्स इंटरनेट ने प्रीमियम मेटल क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया
13. भारतीय पुरुष हॉकी टीम 2025 के लिए नवीनतम एफआईएच रैंकिंग में पांचवें स्थान पर पहुंची
Detail : https://www.rajasthangyan.com/current_affairs
RPSC Ras Pre. Test 12 (भारत का इतिहास भाग-1) अभ्यास के लिए अपलब्ध है।
प्रतिदिन 1 या 2 टेस्ट Upload होंगे। 35 सेक्शनल टेस्ट और 6 टेस्ट फुल लेंथ के होंगे!
https://bit.ly/rpscras
Today's Current Affairs Question Added
Q. 1 ग्वालियर में विक्टोरिया मार्केट बिल्डिंग में किस संग्रहालय का उद्घाटन किया गया -
कला संग्रहालय
भू-विज्ञान संग्रहालय
विज्ञान संग्रहालय
ऐतिहासिक संग्रहालय
2
उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने मध्यप्रदेश में ग्वालियर की विक्टोरिया मार्केट बिल्डिंग में भू-विज्ञान संग्रहालय का उद्घाटन किया। इस संग्रहालय में पृथ्वी और मानव जाति के विकास की अनूठी जानकारी उपलब्ध है। यहां पृथ्वी की उत्पत्ति, ज्वालामुखी, भूकंप और मानव सभ्यता के विकास की प्रक्रिया को आधुनिक तकनीकों और मल्टीमीडिया डिस्प्ले के जरिए समझाया गया है। म्यूजियम में डायनासोर का अंडा और अन्य दुर्लभ भूवैज्ञानिक नमूने भी रखे गए हैं, जो दर्शकों के लिए मुख्य आकर्षण हैं। म्यूजियम की दो गैलरियां हैं। पहली गैलरी में पृथ्वी की उत्पत्ति और विकास को रोचक तरीके से दिखाया गया है, जबकि दूसरी गैलरी में मानव जाति और सभ्यता के विकास की कहानी को प्रदर्शित किया गया है। इसमें यह भी दिखाया गया है कि कैसे डायनासोर का अस्तित्व समाप्त हुआ और मानव सभ्यता ने विकास किया।
Q. 2 राष्ट्रीय जलमार्ग-16 किस नदी से संबंधित है -
गंगा नदी
ब्रह्मपुत्र नदी
बराक नदी
गोदावरी नदी
3
केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री (एमओपीएसडब्ल्यू) श्री सर्बानंद सोनोवाल ने राष्ट्रीय जलमार्ग 1 (गंगा नदी) के साथ-साथ राष्ट्रीय जलमार्ग 2 (ब्रह्मपुत्र नदी) और राष्ट्रीय जलमार्ग 16 (बराक नदी) के माध्यम से लंबी दूरी के कार्गो के परिवहन को प्रोत्साहित करने के लिए कार्गो प्रोत्साहन की एक महत्वपूर्ण नीति - ‘जलवाहक’ - का अनावरण किया। इसका उद्देश्य गंगा, ब्रह्मपुत्र और बराक नदियों से जुड़े जलमार्गों पर लंबी दूरी की मालढुलाई को प्रोत्साहित करना है।
Q. 3 गुजरात के सूरत में सेमीकंडक्टर असेंबली प्लांट की स्थापना किस कंपनी ने की है -
इन्फोसिस
सुची सेमीकॉन
रिलायंस
टीसीएस
2
केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी.आर. पाटिल ने गुजरात के सूरत में राज्य के पहले सेमीकंडक्टर असेंबली और टेस्टिंग आउटसोर्स प्लांट का उद्घाटन किया। सूरत की सुथी सेमीकॉन ने पलसाना तालुका के बगुमरा में 840 करोड़ रुपये का निवेश करके एक प्लांट स्थापित किया है। इस प्लांट में प्रतिदिन तीन लाख सेमीकंडक्टर चिप्स का उत्पादन होगा। इस में इलेक्ट्रॉनिक चिप का उत्पादन शुरू हो चुका है। सुची सेमीकॉन के संस्थापक अशोक मेहता हैं।
Continue ....... : https://bit.ly/decca2024
Today's Current Affairs Added
1. उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने मध्यप्रदेश में ग्वालियर की विक्टोरिया मार्केट बिल्डिंग में भू-विज्ञान संग्रहालय का उद्घाटन किया
2. राष्ट्रीय जलमार्गों पर मालढुलाई को बढ़ावा देने के लिए ‘जलवाहक’ योजना की शुरुआत
3. केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी.आर. पाटिल ने गुजरात के सूरत में राज्य के पहले सेमीकंडक्टर असेंबली और टेस्टिंग आउटसोर्स प्लांट का किया उद्घाटन
4. मध्यप्रदेश में ग्वालियर में सौवां तानसेन संगीत समारोह गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज
5. प्रशांतपार व्यापक और प्रगतिशील भागीदारी समझौते में शामिल हुआ ब्रिटेन
6. हरियाणा: हिसार में चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय की एक हेक्टेयर की समेकित कृषि प्रणाली मॉडल को राष्ट्रीय मान्यता मिली
7. केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ पुलिस को प्रतिष्ठित राष्ट्रपति निशान अलंकरण प्रदान किये
8. लद्दाख में करगिल के सिल्मू राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सेना ने स्थानीय समुदाय के सहयोग से शेरकी-ला-विजय दिवस मनाया
9. भारत ने जीती महिला जूनियर एशिया कप हॉकी चैंपियनशिप
10. मुम्बई ने जीता सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब, दूसरी बार बनी विजेता
11. मुंबई इंडियंस ने 16 वर्षीय विकेटकीपर-बल्लेबाज कमलिनी को एक करोड़ 60 लाख रूपये में खरीदा
12. उत्तराखंड के देहरादून में 38वें राष्ट्रीय खेलों के प्रतीक-चिह्न, शुभंकर, गान, जर्सी और मशाल का अनावरण किया गया
13. तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन का निधन
Detail : https://www.rajasthangyan.com/current_affairs
#PYQ #QUIZ
निम्नलिखित में से कौन सा उद्योग राजस्थान के कृषि आधारित उद्योग पर आधारित नहीं है -
कपड़ा उद्योग
रबड़ उद्योग
चमड़ा उद्योग
सीमेंट उद्योग
4
सीमेंट उद्योग राजस्थान की खनिज संपदा पर आधारित है, जबकि अन्य उद्योग कृषि उत्पादों से संबंधित हैं।
निम्नलिखित में से किस शोध में ‘CAZRI’ संस्थान मुख्य रूप से शामिल है -
खनिजों का खनन
शुष्क पारिस्थितिकी तंत्र में टिकाऊ कृषि प्रणाली
रेगिस्तान में पशुपालन
भूमि सुधार
2
केंद्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान संस्थान (CAZRI) राजस्थान में शुष्क क्षेत्रों में टिकाऊ कृषि और पर्यावरणीय संतुलन पर काम करता है।
राजस्थान का निम्नलिखित में से कौन सा बाँध जलविद्युत शक्ति का उत्पादन करता है -
स्वरूप सागर बांध
माही बजाज सागर बांध
मेजा बांध
जवई बांध
2
माही बजाज सागर बांध राजस्थान का प्रमुख जलविद्युत उत्पादन केंद्र है। माही - बजाज सागर परियोजना राजस्थान एवं गुजरात की संयुक्त परियोजना है। 1966 में हुए समझौते के अनुसार राजस्थान का हिस्सा 45 प्रतिशत व गुजरात का हिस्सा 55 प्रतिशत है, लेकिन इससे बनने वाली विद्युत 100% राजस्थान को प्राप्त होती है। इस परियोजना में गुजरात के पंच महल जिले में माही नदी पर कड़ाना बांध का निर्माण किया गया है। इसी परियोजना के अंतर्गत बांसवाड़ा के बोरखेड़ा गांव में माही बजाज सागर बांध बना हुआ है।
नीचे दो कथन दिए गए हैं :
कथन (I) : फॉस्फेट की चट्टानें अधिकांशतः सुपरफॉस्फेट के निर्माण में प्रयोग की जाती हैं, जो कि फसलों, फलों और फूलों के पोषण में प्रयोग होती हैं।
कथन (II) : फॉस्फेट चट्टानें मैटॉन, करबारिया-का-गुरहा, कानपुर, डाकन कोटरा और नीमच पहाड़ियों में स्थित है। ये सभी उदयपुर और जैसलमेर इलाकों के पास प्री-कैम्ब्रियन युग की अरावली संरचना है।
उपरोक्त कथनों के आलोक में, नोचे दिए गए विकल्पों में से सबसे उपयुक्त उत्तर चुनें।
कथन (I) गलत है लेकिन कथन (II) सही है।
कथन (I) और कथन (II) दोनों सही हैं।
कथन (I) और कथन (II) दोनों गलत हैं।
कथन (I) सही है लेकिन कथन (II) गलत है।
2
फॉस्फेट चट्टानों का उपयोग सुपरफॉस्फेट बनाने में किया जाता है और ये राजस्थान के उदयपुर और जैसलमेर क्षेत्र में प्री-कैम्ब्रियन युग की संरचनाओं में पाई जाती हैं।
मुर्गी-दोनों में में यह शामिल होते हैं : (निम्न में से सबसे उपयुक्त विकल्प चुनें)
केवल गाढ़ा चारा और मक्का
केवल मोटा और गाढ़ा चारा
केवल मक्का और जौ मिश्रित
मक्का, जौ, बाजरा इत्यादि
4
मुर्गी-दानों में मक्का, जौ, बाजरा, और अन्य अनाज शामिल होते हैं, जो पोषण प्रदान करते हैं।
2022-23 के दौरान किस भारतीय राज्य में उच्चतम पवन क्षमता (विंड कैपेसिटि) दर्ज की गई - (निम्न में से सबसे उपयुक्त विकल्प चुनें)
तमिलनाडु
कर्नाटक
गुजरात
राजस्थान
4
राजस्थान ने 2022-23 में पवन ऊर्जा क्षमता के मामले में अन्य राज्यों को पीछे छोड़ दिया।
वर्तमान में राजस्थान मानवाधिकार आयोग का अध्यक्ष कौन हैं -
न्यायमूर्ति गंगा राम मूलचंदानी
न्यायमूर्ति एन.के. जैन
न्यायमूर्ति श्री रामचंद्र सिंह झाला
न्यायमूर्ति प्रकाश तातिया
1
न्यायमूर्ति गंगा राम मूलचंदानी वर्तमान में राजस्थान मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष हैं (2024 तक)।
राजस्थान उच्च न्यायालय की स्थापना किस वर्ष हुई -
1951
1948
1949
1950
3
राजस्थान उच्च न्यायालय की स्थापना 1949 में जयपुर में की गई थी और इसका उद्घाटन 29 अगस्त 1949 को राजप्रमुख महाराजा सवाई मान सिंह ने किया था, बाद में 1956 में राजस्थान के पूर्ण एकीकरण के बाद सत्यनारायण राव समिति की सिफारिश पर इसे जोधपुर में स्थानांतरित कर दिया गया। प्रथम मुख्य न्यायाधीश कमला कांत वर्मा थे।
निम्नलिखित में से कौन सा पर्यटन केंद्र बाड़मेर के पास स्थित है -
सम के रेते की टीले
किराडू मंदिर
शेरगढ़ किला
नातानीयौं की हवेली
2
किराडू मंदिर राजस्थान के बाड़मेर जिले में स्थित है। भगवान शिव को समर्पित इस मंदिर में खजुराहो जैसी शिल्पकला देखने को मिलती है, इसी वजह से लोग इसे राजस्थान का खजुराहो भी कहते हैं।
निम्न में से किस राज्य में सौर ऊर्जा उत्पादन क्षमता सबसे अधिक है -
केरल
राजस्थान
तमिलनाडु
कर्नाटक
2
राजस्थान अपनी विशाल रेगिस्तानी भूमि और उच्च सौर विकिरण के कारण भारत में सौर ऊर्जा उत्पादन में अग्रणी है।
किस महीने में कजली तीज का त्योहार बूंदी में मनाया जाता है -
श्रावण
फाल्गुन
भाद्रपद
चैत्र
3
कजली तीज भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की तृतीया (जुलाई अगस्त) को मनाई जाती है।
पिछले वर्षों की परीक्षाओं में पूछे गए प्रश्न (QUIZ) : https://www.rajasthangyan.com/quizzes
Today's Current Affairs Question Added
Q. 1 बीमा सखी योजना का उद्देश्य क्या है -
महिलाओं को रोजगार प्रदान करना
वित्तीय साक्षरता और बीमा जागरूकता बढ़ाना
बच्चों की शिक्षा में सुधार
ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना
2
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा के पानीपत में बीमा सखी योजना का शुभारंभ करेंगे। इसका उद्देश्य महिलाओं में वित्तीय साक्षरता और बीमा जागरूकता को बढ़ावा देना है। भारत की जीवन बीमा निगम -एलआईसी की यह पहल कक्षा 10 पास 18 से 70 वर्ष की आयु की महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए शुरू की गई है। उन्हें विशेष प्रशिक्षण और पहले तीन वर्षों के लिए भत्ता राशि दी जाएगी।
Q. 2 कृष्णवेणी संगीत नीरजनम महोत्सव किस राज्य में आयोजित किया गया -
तमिलनाडु
आंध्र प्रदेश
केरल
कर्नाटक
2
कर्नाटक संगीत, पारंपरिक शिल्प और पाककला विरासत का एक भव्य उत्सव, कृष्णवेणी संगीत नीरजनम का दूसरा संस्करण 6 से 8 दिसंबर, 2024 तक विजयवाड़ा के तुम्मलपल्ली क्षेत्रय्या कलाक्षेत्र सभागार में आयोजित किया गया। भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय द्वारा संस्कृति मंत्रालय, कपड़ा मंत्रालय और आंध्र प्रदेश पर्यटन के सहयोग से आयोजित यह उत्सव भारत की सांस्कृतिक समृद्धि का एक उल्लेखनीय प्रदर्शन होने का अपने आप में एक श्रेष्ठ उदाहरण है।
Q. 3 पुड्डुचेरी के पूर्व मुख्यमंत्री एमडीआर रामचंद्रन ने 1969 में किस पार्टी से अपनी राजनीतिक यात्रा शुरू की थी -
डीएमके
कांग्रेस
एआईएडीएमके
बीजेपी
1
पुड्डुचेरी के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ राजनेता एमडीआर रामचंद्रन का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। वे 90 वर्ष के थे। श्री रामचंद्रन 1980 से 1983 और 1990 से 1991 तक पुड्डूचेरी के मुख्यमंत्री थे। वे 2001 से 2006 तक पुड्डूचेरी विधानसभा के अध्यक्ष भी रहे। श्री रामचंद्रन ने 1969 में डीएमके पार्टी के विधायक के रूप में अपनी राजनीतिक यात्रा की शुरूआत की थी।
Continue ....... : https://bit.ly/decca2024
Today's Current Affairs Added
1. हरियाणा के पानीपत में बीमा सखी योजना का शुभारंभ करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी
2. केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह राजस्थान के जोधपुर में सीमा सुरक्षा बल (BSF) के 60वें स्थापना दिवस समारोह परेड में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए
3. केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने राजस्थान के जोधपुर में सरदार वल्लभभाई पटेल की 11 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया
4. सीरिया में 2011 से चल रहे गृहयुद्ध का खात्मा, विद्रोहियों ने की नये युग की घोषणा
5. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने नॉर्वे और भारत के बीच स्टार्टअप सेतु शुरू करने का प्रस्ताव रखा
6. विश्व बैंक ने महाराष्ट्र के पिछड़े जिलों के लिए 188.28 मिलियन डॉलर के ऋण को मंजूरी दी
7. अडानी डिफेंस ने समुद्री सुरक्षा के लिए भारतीय नौसेना को दूसरा दृष्टि-10 ड्रोन सौंपा
8. भारतीय सेना में पूर्वी कमान के त्रिशक्ति सेप्पर्स ने उन्नत बाढ निगरानी प्रणाली-ए एफ एम एस प्रणाली विकसित की है
9. 30वें कोलकाता अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव-किफ्फ
10. विजयवाड़ा में तीन दिवसीय कृष्णवेणी संगीत नीराजनम महोत्सव शुरू
11. मॉर्गन स्टेनली ने भारत की वित्त वर्ष 2025 की जीडीपी वृद्धि दर को घटाकर 6.3% किया
12. सेबी ने रिलायंस सिक्योरिटीज पर लगाया 9 लाख का फाइन
13. दुनिया के सबसे बुजुर्ग जंगली पक्षी ने 74 साल की उम्र में हवाई में अंडा दिया
14. एसबीआई कार्ड ने 20 मिलियन क्रेडिट कार्ड का आंकड़ा पार किया
15. पुड्डुचेरी के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ राजनेता एमडीआर रामचंद्रन का लंबी बीमारी के बाद निधन
Detail : https://www.rajasthangyan.com/current_affairs
#PYQ #QUIZ
निम्नलिखित कथनों में से कौन सा कथन खेतड़ी ताम्र शोधन संयंत्र के संदर्भ में सही नहीं है?
यह राजस्थान के बीकानेर ज़िले में स्थित है।
इसका एक गंधकीय तेजाब संयंत्र और उर्वरक संयंत्र भी है।
यह एक एकीकृत तांबा खनन-सह-अयस्क शोधन संयंत्र है।
यह मलंजखण्ड तांबा खदान से, तांबा अयस्क प्राप्त करता है।
1
इंदिरा गांधी नहर निम्न में से किन नदियों पर बनाई गई है?
साबरमती एवं पार्वती
ब्यांस एवं सतलुज
माही एवं चंबल
सोन एवं बनास
2
राजस्थान राज्य भारत में कुल ऊन उत्पादन का लगभग ______ प्रतिशत उत्पादन करता है।
40
30
60
50
2
मेजर शैतान सिंह भारतीय सेना की किस रेजिमेंट के थे -
मद्रास रेजिमेंट
कुमाऊँ रेजिमेंट
डोगरा रेजिमेंट
बिहार रेजिमेंट
2
नीचे दो कथन दिए गए हैं:
कथन (I): आज़ादी से पहले राजस्थान के कृषि आंदोलनों का नेतृत्व गैर-किसानों ने किया था।
कथन (II): गंगानगर क्षेत्र के आंदोलन का नेतृत्व एक कम्युनिस्ट नेता वाई, एन. हांडा के द्वारा किया गया।
उपरोक्त कथनों के आलोक में, नीचे दिए गए विकल्पों में से सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर चुनें।
कथन (I) सही है लेकिन कथन (II) गलत है।
कथन (I) गलत है लेकिन कथन (II) सही है।
कथन (I) और कथन (II) दोनों सही हैं।
कथन (I) और कथन (II) दोनों ही गलत हैं।
2
नीचे दो कथन दिए गए हैं:
कथन (I): सांसी एक घुमन्तू जनजाति है, जो कि मुख्यतः भरतपुर ज़िले में पाई जाती है।
कथन (II): सांसी जनजाति के वीजा और मावा दो वर्ग हैं।
उपरोक्त कथनों के आलोक में, नीचे दिए गए विकल्पों में से सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर चुनें।
कथन (I) सही है लेकिन कथन (II) गलत है।
कथन (I) गलत है लेकिन कथन (II) सही है।
कथन (I) और कथन (II) दोनों सही हैं।
कथन (I) और कथन (II) दोनों ही गलत हैं।
3
नीचे दो कथन दिए गए हैं-
कथन (I): चम्बल परियोजना मध्य प्रदेश राज्य और राजस्थान राज्य की संयुक्त परियोजना है।
कथन (II): माही ऊर्जा परियोजना राजस्थान में उदयपुर के पास स्थित है।
उपरोक्त कथनों के आलोक में, नीचे दिए गए विकल्पों में से सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर चुनें।
कथन (I) सही है लेकिन कथन (II) गलत है।
कथन (1) और कथन (II) दोनों ही गलत हैं।
कथन (I) और कुथन (II) दोनों सही हैं।
कथन (1) गलत है लेकिन कथन (II) सही है।
1
_____ राजस्थान की ‘चौका प्रणाली’ का मुख्य उद्देश्य है।
पानी की कम उपलब्धता वाले क्षेत्रों में पानी के संसाधनों का प्रबंधन करना
राजस्थान में भोजन प्रणाली का प्रबंधन करना
मधुमक्खी पालकों को सहयोग करना
पशु पालन को बढ़ाना
1
राजस्थान के थार रेगिस्तानी क्षेत्र में सामान्यतया _______के लिए ‘टान्का’ एक परंपरागत तकनीक है।
पशु पालन
कृषि औद्योगिक कार्य प्रणाली
कृषि
वर्षा जल संग्रहण
4
राजस्थान में खेती के क्षेत्र का लगभग _____ प्रतिशत है। (निम्न में से सबसे उपयुक्त विकल्प चुनें)
55%
60%
45%
51%
1
पिछले वर्षों की परीक्षाओं में पूछे गए प्रश्न : https://www.rajasthangyan.com/questions
Pashu Paricharak 2023 Dec 1 Shift II का प्रश्न पत्र अभ्यास के लिए उपलब्ध है।
https://bit.ly/recenttest
Welcome to @UtkarshClasses Telegram Channel.
✍️ Fastest growing Online Education App 🏆
🔰Explore Other Channels: 👇
http://link.utkarsh.com/UtkarshClassesTelegram
🔰 Download The App
http://bit.ly/UtkarshApp
🔰 YouTube🔔
http://bit.ly/UtkarshClasses
Last updated 1 month ago
https://telegram.me/SKResult
☝️
SK Result
इस लिंक से अपने दोस्तों को भी आप जोड़ सकते हो सभी के पास शेयर कर दो इस लिंक को ताकि उनको भी सही जानकारी मिल सके सही समय पर
Last updated 1 month, 2 weeks ago
प्यारे बच्चो, अब तैयारी करे सभी गवर्नमेंट Exams जैसे SSC CGL,CPO,CHSL,MTS,GD,Delhi पुलिस,यूपी पुलिस,RRB NTPC,Group-D,Teaching Exams- KVS,CTET,DSSSB & बैंकिंग Exams की Careerwill App के साथ बहुत ही कम फ़ीस और इंडिया के सबसे बेहतरीन टीचर्स की टीम के साथ |
Last updated 3 weeks, 6 days ago