Welcome to @UtkarshClasses Telegram Channel.
✍️ Fastest growing Online Education App 🏆
🔰Explore Other Channels: 👇
http://link.utkarsh.com/UtkarshClassesTelegram
🔰 Download The App
http://bit.ly/UtkarshApp
🔰 YouTube🔔
http://bit.ly/UtkarshClasses
Last updated 1 month ago
https://telegram.me/SKResult
☝️
SK Result
इस लिंक से अपने दोस्तों को भी आप जोड़ सकते हो सभी के पास शेयर कर दो इस लिंक को ताकि उनको भी सही जानकारी मिल सके सही समय पर
Last updated 1 month, 2 weeks ago
प्यारे बच्चो, अब तैयारी करे सभी गवर्नमेंट Exams जैसे SSC CGL,CPO,CHSL,MTS,GD,Delhi पुलिस,यूपी पुलिस,RRB NTPC,Group-D,Teaching Exams- KVS,CTET,DSSSB & बैंकिंग Exams की Careerwill App के साथ बहुत ही कम फ़ीस और इंडिया के सबसे बेहतरीन टीचर्स की टीम के साथ |
Last updated 3 weeks, 6 days ago
suno
हर जख्म और गहरे हो जाते है
जब अपने हाथो मैं नमक ले आते है
irfan...✍️
गुलज़ार~
ऐ उम्र !
कुछ कहा मैंने,
पर शायद तूने सुना नहीँ..
तू छीन सकती है बचपन मेरा,
पर बचपना नहीं..!!
हर बात का कोई जवाब नही होता
हर इश्क का नाम खराब नही होता…
यु तो झूम लेते है नशेमें पीनेवाले
मगर हर नशे का नाम शराब नही होता…
खामोश चेहरे पर हजारों पहरे होते है
हंसती आखों में भी जख्म गहरे होते है
जिनसे अक्सर रुठ जाते है हम,
असल में उनसे ही रिश्ते गहरे होते है..
किसी ने खुदासे दुआ मांगी
दुआ में अपनी मौत मांगी,
खुदा ने कहा, मौत तो तुझे दे दु मगर,
उसे क्या कहु जिसने तेरी जिंदगी की दुआ मांगी…
हर इंन्सान का दिल बुरा नही होता
हर एक इन्सान बुरा नही होता
बुझ जाते है दीये कभी तेल की कमी से….
हर बार कुसुर हवा का नही होता
गुलजार साहब ??
suno
मुझे मदहोश करता है
तुम्हारा मुस्कुरा देना
जरा सा मुस्कुरा कर
फिर दोबारा मुस्कुरा देना
कभी जो मेरा दम निकले
मेरे तुम रूबरू रहना
मगर इतनी गुजारिश है
गले से लगाना और मुस्कुरा
देना
❤️?❤️
Suno
इतने गम कम थे जो
सैलाब लाना चाहते हो
मेरी आंखों से अश्को की
बरसात लाना चाहते हो
करके तब्दील दिन के
उजालों को अंधेरों मैं
अंधेरा मेरी जिंदगी मैं
लाना चाहते हो
जब भी आया तुझे भूल
जाने का खयाल
फिर सदाये देने तुम ख्वाबों
मैं आ जाते हो
Irfan..✍️
Suno
वो मेरी बरबादी पर जश्न मना रहा है
मेरे अश्क देख कर वो मुस्कुरा रहा है
कोई कसर ना छोड़ी दिल जलाने मैं
दे कर गैरो का साथ हमे तड़पा रहे है
कर दी है उसने सारी शब मेरे नाम
मुझे तन्हा रहने का हुनर सीख रहा है
Irfan...✍️
suno
पहले मिसरे पूरे कर लो
फिर शायरी सुना देना
यहां वहा की बात छोड़ो
तुम दिल का हाल सुना देना
irfan...✍️
Suno
इश्क़ है मुझे तुमसे बेवफा मत केह देना
रुख हमारी तरफ करके रुख अपना मोड़
मत देना
निगाहों से निगाहे मिलाकर निगाह हमसे
फेर मत देना
बस्ते हो तुम हमारी रूह मैं गैर जान कर कोई इलज़ाम लगा मत देना
तुम्हारे दिए हर दर्द को हम सह लेंगे
किसी और को मोहब्बत की ये सजा मत देना
Irfan...✍️
suno
पहले अपनाया खार फूलों का
तब कही पाया प्यार फूलों का
में भी गुलशन समेट लाया हूं
उसने मांगा था हार फूलों का
याद आती है उसकी मत छेड़ो
जिक्र यूं बार बार फूलों का
तुझसे मिलने के बाद ये जाना
किस के हाथ है गुलदस्ता फूलों का
फेल जा बन के खुशबू गुलशन मैं
छीन ले अख्तियार फूलों का
तेरी खुशबू से तो चलता है
आजकल रोजगार फूलों का
दे कर इजहार ए इश्क करते है
उससे समझी अहमियत फूलों का
❤️?❤️
Suno
अंदाज़ ए मोहब्बत कुछ ऐसे होते हैं
बिना सनम के लम्हे भी साल होते है
दिल मैं बसा आँखों में खवाब होते हैं
खयालो मैं ही जब उनके दिदार होते हैं
अश्क़ आँखों से बहार आने को बेक़रार होते हैं
जरुरी नहीं के ग़म में आँसू ही निकले,
मुस्कुराती आँखों में भी सेलाब होते हैं
Irfan...✍️
Suno
दिन भर ढूंढता रहा जिसको मेहखानो मैं
वो नजर आया मुझे शराब के प्यालों में
सोचता रहा अक्सर देख कर सितारों मैं
वो नजर आया मुझे हर परछाइयों मैं
याद जो आया उनका सजना संवारना हमे
वो नजर आया हमे हर आईने के टुकड़ों में
किया रुख जो मैने समंदर की तरफ एक दिन
नाम नजर आया मुझे उसका किनारों मैं
तुम्हे पाना चाहा मैने अपनी पनाहो मैं
वो दीदार दे गया आकार मेरे ख्वाबों मैं
ढूंढता रहा जवाब में हर किताबो मैं
जवाब छुपा था मेरे इन्ही सवालों में
Irfan...✍️
Welcome to @UtkarshClasses Telegram Channel.
✍️ Fastest growing Online Education App 🏆
🔰Explore Other Channels: 👇
http://link.utkarsh.com/UtkarshClassesTelegram
🔰 Download The App
http://bit.ly/UtkarshApp
🔰 YouTube🔔
http://bit.ly/UtkarshClasses
Last updated 1 month ago
https://telegram.me/SKResult
☝️
SK Result
इस लिंक से अपने दोस्तों को भी आप जोड़ सकते हो सभी के पास शेयर कर दो इस लिंक को ताकि उनको भी सही जानकारी मिल सके सही समय पर
Last updated 1 month, 2 weeks ago
प्यारे बच्चो, अब तैयारी करे सभी गवर्नमेंट Exams जैसे SSC CGL,CPO,CHSL,MTS,GD,Delhi पुलिस,यूपी पुलिस,RRB NTPC,Group-D,Teaching Exams- KVS,CTET,DSSSB & बैंकिंग Exams की Careerwill App के साथ बहुत ही कम फ़ीस और इंडिया के सबसे बेहतरीन टीचर्स की टीम के साथ |
Last updated 3 weeks, 6 days ago