Marudhara College 15 JDW (Pakkabhadwan)

Description
College Contact Number 63500-84286
Advertising
1 week ago

बीए प्रथम सेमेस्टर के
विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि आपकी प्रैक्टिकल फ़ाइल (भूगोल) व सर्वेक्षण फ़ाइल कार्य शुरू हो गया है।
अपने विषय व्याख्याता डॉ. महेंद्र साहरण से संपर्क कर कार्य पूर्ण करें।
मो- 9950221158

1 week, 5 days ago

अवकाश सूचना

कल दिनांक 15 नवंबर 2024 को महाविद्यालय में गुरुनानक जयंती के उपलक्ष्य में अवकाश रहेगा!

1 week, 6 days ago

आवश्यक सूचना
समाज कल्याण छात्रवृति
(SC, ST, BPL)

सभी विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि समाज कल्याण छात्रवृति के फॉर्म दिनांक 14 नवंबर 2024 से भरे जाने शुरू हो रहे है।

महाविद्यालय ई-मित्र से छात्रवृति फॉर्म भरवाकर कार्यालय में जमा करवाएं।

निम्न दस्तावेज अनिवार्य है -
1. 10 वीं
2. 12 वीं
3. जाति प्रमाणपत्र
4. आय प्रमाण पत्र(4 पेज)
5. मूल निवास
6. गत वर्ष की मार्कशीट
7. आधार
8. जन आधार(ई-केवाईसी होना आवश्ययक है)
9. बैंक खाता

समाज कल्याण छात्रवृति हेतु आवेदन करने से पूर्व जन आधार कार्ड अपडेट करवाना अनिवार्य है अतः वे विद्यार्थी जो समाज कल्याण छात्रवृति हेतु आवेदन करना चाहते है वे महाविधालय ई मित्र से अपने जन आधार में निम्न दस्तावेज अपडेट करवा लेवे
1. परिवार के सभी सदस्यों की e -kyc
2. आय प्रमाण पत्र (4 पेज)
3. परिवार के सभी सदस्यों के दस्तावेज
4. मूल निवास प्रमाण पत्र
5. जाति प्रमाण पत्र
6. बैंक अकाउंट की डिटेल
7. जाति अपडेट
बिना जन आधार अपडेट के छात्रवृति फॉर्म अप्लाई नहीं किया जा सकेगा जन आधार अपडेट होने में कम से कम 12 से 15 दिन का समय लगता है अतः जल्दी से जल्दी अपना जन आधार अपडेट करवा ले ताकि समय रहते छात्रवृति हेतु फॉर्म भरा जा सके अगर कोई विद्यार्थी जन आधार अपडेट न करवाने के कारण छात्रवृति फॉर्म भरने से वंचित रह जाता है तो वह स्वयं जिम्मेदार होगा

अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें -
6350084286

3 weeks, 6 days ago

योजना

👉 मुख्यमंत्री छात्रवृति योजना इस योजना मे 5000 रु मिलते है
अंतिम तिथि 20-11-2024

👉 समाज कल्याण विभाग छात्रवृति ऑनलाइन फॉर्म नवम्बर तक शुरू होने की संभावना

👉स्कूटी योजना आवेदन फॉर्म शुरू
अंतिम तिथि 20-11-2024

👉गार्गी पुरस्कार फॉर्म शुरू
10TH मे 75% होना जरूरी

अंतिम तिथि 30-11-2024

👉 बालिका प्रोत्साहन फॉर्म शुरू
12th मे 75% होना जरूरी है।
अंतिम तिथि 30-11-2024

1 month ago

अवकाश सूचना

महाविद्यालय में दिनांक 27 अक्टूबर 2024 से दिनांक 03 नवंबर 2024 तक दिपावली के उपलक्ष में अवकाश रहेगा।

1 month, 1 week ago

आवश्यक सूचना (गेम्स)

महाविद्यालय के वे सभी विद्यार्थी जो अंतर महाविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता के किसी भी इवेंट में भाग लेना चाहते है वे अपने सभी डॉक्यूमेंट दिनांक 20 अक्टूबर 2024 दोपहर 2 बजे तक अनिवार्य रूप से महाविद्यालय कार्यालय में जमा करवा देवें । 20 अक्टूबर के बाद किसी भी विद्यार्थी के डॉक्यूमेंट जमा नहीं किए जायेंगे।

अतंर महाविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु महाविद्यालय में निम्न डॉक्यूमेंट जमा करवाए जाने आवश्यक है-

  1. 4 पासपोर्ट साइज फोटो
  2. मूल आधार कार्ड व तीन प्रतिलिप
  3. 10th से लेकर अंतिम क्लास तक की सभी मूल मार्कशीट
  4. 10th से लेकर अंतिम क्लास तक की सभी मार्कशीट की 3-3 प्रतिलिपि
  5. वर्तमान सत्र की फीस की मूल रसीद
  6. वर्तमान सत्र की फीस की रसीद की 3 प्रतिलिपि

नोट - सभी प्रतिलिपि विद्यार्थी द्वारा स्वप्रमाणित की जानी आवश्यक है।

3 months, 2 weeks ago

आवश्यक सूचना

बी. ए. सेमेस्टर प्रथम व द्वितीय तथा बी. ए. तृतीय वर्ष की रेगुलर क्लासेज दोपहर 1 बजे तक संचालित की जा रही है व द्वितीय सेमेस्टर परीक्षा दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक होती है।
अतः उक्त क्लासेज के सभी विद्यार्थी कल से महाविद्यालय में 10 बजे से अपनी उपस्थिति शुरू कर देवें।

3 months, 2 weeks ago

अवकाश सूचना

कल दिनांक 09 अगस्त 2024 को विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष में महाविद्यालय में अवकाश रहेगा I

3 months, 2 weeks ago

आवश्यक सूचना (पेपर संशोधन)

बी. ए. द्वितीय सेमेस्टर के वे विद्यार्थी जिनके पास हिन्दी साहित्य विषय है उनके पेपर में महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय द्वारा संशोधन किया गया है इसलिए अगर वे अपना परीक्षा प्रवेश पत्र महाविद्यालय से प्राप्त कर चुके है वे विद्यार्थी महाविद्यालय से अपना नया प्रवेश पत्र प्राप्त कर लेवें! अगर कोई विद्यार्थी अपना नया प्रवेश पत्र महाविद्यालय से प्राप्त नहीं करता तो पेपर के दौरान होने वाली असुविधा के लिए वह स्वयं जिम्मेदार होगा!

3 months, 3 weeks ago

परीक्षा सूचना

बी. ए. व बी. एससी. द्वितीय सेमेस्टर की मुख्य परीक्षा दिनांक 8 अगस्त 2024 से प्रारंभ हो रही है जिसके प्रवेश पत्र आज दिनांक 6 अगस्त 2024 को सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक महाविद्यालय कार्यालय द्वारा आवंटित किए जायेंगे! अतः सभी विद्यार्थी निश्चित समय में महाविद्यालय पहुंचकर अपना प्रवेश पत्र प्राप्त कर लेवें!

नोट -
प्रवेश पत्र प्राप्त करने हेतु आपकी फीस पूर्ण जमा होनी आवश्यक है फीस बकाया होने की स्थिति में विद्यार्थी को एडमिट कार्ड आवंटित नहीं किया जाएगाI

एडमिट कार्ड प्राप्त करने से पूर्व विद्यार्थी को असाइनमेंट फाइल जमा करवानी अनिवार्य हैI