Abhijeet Srivastava

Description
India First, Contributing My Small Capacity to Build the Dream "New INDIA" ❤️🇮🇳
Advertising
We recommend to visit

Welcome to @UtkarshClasses Telegram Channel.
✍️ Fastest growing Online Education App 🏆
🔰Explore Other Channels: 👇
http://link.utkarsh.com/UtkarshClassesTelegram
🔰 Download The App
http://bit.ly/UtkarshApp
🔰 YouTube🔔
http://bit.ly/UtkarshClasses

Last updated 5 days, 8 hours ago

https://telegram.me/SKResult
☝️
SK Result
इस लिंक से अपने दोस्तों को भी आप जोड़ सकते हो सभी के पास शेयर कर दो इस लिंक को ताकि उनको भी सही जानकारी मिल सके सही समय पर

Last updated 2 days, 21 hours ago

यहाँ आपको प्रत्येक दिन करंट अफेयर्स, क्विज़ तथा वन लाइनर Gk उपलब्ध कराये जायेंगे.

Upѕc,Baηĸιng, Ssc,Nтpc,Groυp-D,...eтc All Oтнer Eхaϻѕ.
Contact- @bhanwar001
_______________________________________

Last updated 1 year ago

3 weeks, 3 days ago

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "हमने कृषि को एक व्यापक स्वरूप में देखा है और मछुआरों को भी किसान क्रेडिट कार्ड मुहैया कराया है। कांग्रेस के कार्यकाल में 10 साल में एक बार किसानों की कर्जमाफी हुई और किसानों को गुमराह करने का भरसक प्रयास किया गया था और 60 हजार करोड़ की कर्जमाफी का इतना हल्ला मचाया था। उसके लाभार्थी सिर्फ तीन करोड़ किसान थे। गरीब किसान का तो नामो-निशान नहीं था। उनको लाभ पहुंच भी नहीं पाया था।"

3 weeks, 4 days ago

भारत विरोधी Ecosystem की हर साज़िश का जवाब अब उसी की भाषा मे मिलेगा : पीएम मोदी

3 weeks, 4 days ago

आज आत्मा तृप्त कर दी मोदीजी ने बदतमीज राहुल को सदन में नंगा करके. 😍✌️

1 month ago
India's DRDO successfully completed developmental trials …

India's DRDO successfully completed developmental trials of High-Speed Expendable Aerial Target ‘ABHYAS’ with improved booster configuration from the Integrated Test Range (ITR) in Chandipur, Odisha on Thursday.

1 month ago

India’s external debt ratio falls to 13-year low of 18.7% in FY24.

#ModiMatters

1 month ago

जय श्रीराम

श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में वर्षाकाल के दौरान छत से पानी टपकने संबंधी समाचार के दृष्टिगत तथ्य —

  1. गर्भगृह जहाँ भगवान रामलला विराजमान है, वहाँ एक भी बूंद पानी छत से नही टपका है और न ही कहीं से पानी का गर्भगृह में प्रवेश हुआ है।

  2. गर्भगृह के आगे पूर्व दिशा में मंडप है, इसे गूढ़मण्डप कहा जाता है। वहाँ मंदिर के द्वितीय तल की छत का कार्य पूर्ण होने के पश्चात भूतल से लगभग ६० फीट ऊँचा घुम्मट जुड़ेगा और मण्डप की छत बन्द हो जाएगी। इस मंडप का क्षेत्र ३५ फीट व्यास का है, जिसको अस्थायी रूप से प्रथम तल पर ही ढक कर दर्शन कराये जा रहे हैं। द्वितीय तल पर पिलर निर्माण कार्य चल रहा है।

  3. रंग मंडप एवं गुढ़ मंडप के बीच दोनो ओर उत्तर एवं दक्षिण दिशा में उपरी तलो पर जाने की सीढि़यां है, जिनकी छत भी द्वितीय तल की छत के ऊपर जाकर ढँकेगी। वह कार्य भी प्रगति पर है।

  4. सामान्यतया पत्थरों से बनने वाले मंदिर में बिजली के कन्ड्युट एवं जंक्शन बाक्स का कार्य पत्थर की छत के ऊपर होता है एवं कन्ड्युट को छत मे छेद करके नीचे उतारा जाता है जिससे मंदिर के भूतल के छत की लाइटिंग होती है। ये कन्ड्युट एवं जंक्शन बाक्स ऊपर के फ्लोरिंग के दौरान वाटर टाईट करके सतह में छुपाईं जाती है। चूंकि प्रथम तल पर बिजली, वाटर प्रूफिंग एवं फ्लोरिंग का कार्य प्रगति पर है, अतः सभी जंक्शन बॉक्सेज़ में पानी प्रवेश करा वही पानी कंड्यूट के सहारे भूतल पर गिरा। ऊपर देखने पर यह प्रतीत हो रहा था कि छत से पानी टपक रहा है। जबकि यथार्थ में पानी कंड्यूट पाइप के सहारे भूतल पर निकल रहा था। उपरोक्त सभी कार्य शीघ्र पूरा हो जाएगा। प्रथम तल की फ्लोरिंग पूर्णतः वाटर टाइट हो जाएगी और किसी भी जंक्शन से पानी का प्रवेश नहीं होगा, फलस्वरूप कन्डयुट के जरिये पानी नीचे तल पर भी नही जाएगा।

  5. मन्दिर एव परकोटा परिसर में बरसात के पानी की निकासी का सुनियोजित तरीक़े से उत्तम प्रबंध किया गया है, जिसका कार्य भी प्रगति पर है। अतः मंदिर एवं परकोटा परिसर में कहीं भी जलभराव की स्थिति नहीं होगी। पूरे श्रीराम जन्मभूमि परिसर को बरसात के पानी के लिए बाहर शून्य वाटर डिस्चार्ज के लिए प्रबंधन किया गया है। श्री रामजन्मभूमि परिसर मे बरसात के पानी को अन्दर ही पूर्ण रूप से रखने के लिये रिचार्ज पिट्स का भी निर्माण कराया जा रहा है ।

  6. मन्दिर एवं परकोटा निर्माण कार्य तथा मन्दिर परिसर निर्माण / विकास कार्य भारत की दो अति प्रतिष्ठित कम्पनियों L & T तथा टाटा के इंजीनियरों एवं पत्थरों से मन्दिर निर्माण की अनेक पीढ़ियों की परम्परा के वर्तमान उत्तराधिकारी श्री चन्द्रकान्त सोमपुराजी के पुत्र आशीष सोमपुरा व अनुभवी शिल्पकारों की देखरेख मे हो रहा है, अतः निर्माण कार्य की गुणवत्ता में कोई कमी नही है।

  7. उत्तर भारत में लोहा उपयोग किए बिना केवल पत्थरों से मन्दिर निर्माण कार्य (उत्तर भारतीय नागर शैली में) प्रथम बार हो रहा है, देश विदेश में केवल स्वामी नारायण परम्परा के मंदिर पत्थरों से बने हैं, भगवान के विग्रह की स्थापना, दर्शन पूजन और निर्माण कार्य केवल पत्थरों के मंदिर में संभव है। जानकारी के अभाव में मन विचलित हो रहा है।

  8. प्राण प्रतिष्ठा दिन के पश्चात लगभग एक लाख से एक लाख पन्द्रह हज़ार भक्त प्रतिदिन रामलला के बाल रूप के दर्शन कर रहे हैं , प्रातः ६.३० बजे से रात्रि ९.३० बजे तक दर्शन के लिए प्रवेश होता है। किसी भी भक्त को अधिक से अधिक एक घण्टा दर्शन के लिए प्रवेश, पैदल चलकर दर्शन करना, बाहर निकल कर प्रसाद लेने में लगता है।

आप सबसे निवेदन है कि श्री राम जन्मभूमि मंदिर के निर्माण से संबंधी किसी भी जानकारी के लिए केवल श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के अधिकृत संवाद माध्यमों से आई जानकारी पर ही विश्वास करें।

जय सिया राम!

1 month ago

Delhi High Court allows urgent hearing of ED's plea against bail granted to Arvind Kejriwal.

High Court says trial court order will not be given effect till HC hears the matter.

1 month ago

क्या आप को वास्तव में लगता कि मोदी सरकार किसी गाँव में मकान, शौचालय, नल से जल, फ्री का अन्न, जन-धन अकाउंट, सोलर पैनल, उज्ज्वला गैस, किसान निधि इत्यादि का वितरण करते समय कहेगी कि यह सभी सुविधाए उस गाँव के 10, 20, 40 लोगो को नहीं मिलेगी?

एक बार ठन्डे मन से सोचिए कि क्या ऐसा संभव है? इसे तुष्टिकरण कैसे कह सकते है?

आप कहते है कि इन 10, 20, 40 लोगो ने मोदी सरकार को एक भी वोट नहीं दिया।

सहमत।

क्या जो लोग वोट नहीं देते, उन्हें सरकारी तिजोरी से मिलने वाली सुविधाओं से वंचित किया जा सकता है?

वोट देने या ना देने की च्वाइस आपको भी उपलब्ध थी कि आप प्रधानमंत्री मोदी के विज़न के समर्थन में अडिग खड़े रहते।

लेकिन आप जातिगत समीकरणों में उलझ गए। उम्मीदवार का चाल-चलन, व्यवहार की आलोचना करने लग गए।

इसके विपरीत जिस संगठित समाज ने राहुल-अखिलेश को वोट दिया है, उन्हें पता है कि राहुल-अखिलेश उनका काम नहीं करने वाले। फिरोज-इंदिरा-सोनिया की रायबरेली एवं संजय-राजीव-राहुल की अमेठी में चार दशक तक कोई विकास नहीं हुआ, जबकि इंदिरा, राजीव एवं सोनिया प्रधानमंत्री थे।

इसके विपरीत, मोदी के दस वर्ष वाली वाराणसी आज जगमगा रही है।

प्रधानमंत्री मोदी लगातार सार्वजानिक मंच से बोलते रहे कि वे SC ST OBC आरक्षण के कोटे में किसी भी समुदाय को बैकडोर से सेंध नहीं लगाने देंगे।

जबकि कांग्रेस ने पात्रता के विपरीत जाकर एक समाज को OBC घोषित करके आरक्षित वर्ग में घुसा दिया था।

लेकिन तब भी कुछ लोगो ने तब भी एक भाजपा प्रत्याशी के बयान कि 400 सीट आने के बाद वे संविधान बदल लेंगे, को ऐसे इन्टरप्रेट किया कि मोदी सरकार आरक्षण समाप्त कर देगी।

आपको प्रधानमंत्री मोदी के कथनी-करनी में विश्वास नहीं है।

लेकिन उस राहुल पर विश्वास है जिसने अमरीकियों को बतलाया था कि हिंदू कट्टरपंथी इस्लामी आतंकवादियों से भी बड़ा खतरा हो सकते हैं।

आपको लगता है कि राहुल-अखिलेश गाँव के 10, 20, 40 लोगो को सरकारी सुविधाओं से वंचित कर देंगे?

साभार: अमित सिंहल जी

1 month, 1 week ago

न्यायालयों के निर्णय और आदेश बस एक क्लिक दूर!

उच्च न्यायालयों के निर्णयों और आदेशों के सुविधाजनक सर्च के लिए एक पोर्टल की शुरुआत की गई है, जिसमें कीवर्ड डालकर बेंच केस टाइप, एक्ट, खंड, निर्णय आदि आसानी से देखे जा सकते हैं। क्लिक करें : judgments.ecourts.gov.in

#DigitalIndia #ModiMatters

1 month, 2 weeks ago

अपने करोड़ों देशवासियों के गरिमापूर्ण जीवन और Ease of Living को बढ़ावा देने के लिए एक बड़ा कदम!

हमारी सरकार ने आज प्रधानमंत्री आवास योजना को विस्तार देते हुए गांवों और शहरों में 3 करोड़ नए पक्के घर बनाने का फैसला किया है। यह निर्णय लोगों का जीवन स्तर आसान बनाने के लिए हमारी प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है। इससे ना सिर्फ लोगों की घरों की आवश्यकता पूरी होगी, बल्कि उन्हें गुणवत्तापूर्ण जीवन भी मिलेगा। PMAY का विस्तार सबका विकास और समाज कल्याण के हमारे दृढ़ संकल्प को भी सामने लाता है।

~ पीएम मोदी

We recommend to visit

Welcome to @UtkarshClasses Telegram Channel.
✍️ Fastest growing Online Education App 🏆
🔰Explore Other Channels: 👇
http://link.utkarsh.com/UtkarshClassesTelegram
🔰 Download The App
http://bit.ly/UtkarshApp
🔰 YouTube🔔
http://bit.ly/UtkarshClasses

Last updated 5 days, 8 hours ago

https://telegram.me/SKResult
☝️
SK Result
इस लिंक से अपने दोस्तों को भी आप जोड़ सकते हो सभी के पास शेयर कर दो इस लिंक को ताकि उनको भी सही जानकारी मिल सके सही समय पर

Last updated 2 days, 21 hours ago

यहाँ आपको प्रत्येक दिन करंट अफेयर्स, क्विज़ तथा वन लाइनर Gk उपलब्ध कराये जायेंगे.

Upѕc,Baηĸιng, Ssc,Nтpc,Groυp-D,...eтc All Oтнer Eхaϻѕ.
Contact- @bhanwar001
_______________________________________

Last updated 1 year ago