Premium Hindu?️?

Description
Catch Us On YouTube▶️

? https://youtube.com/c/PremiumHindu

??? ~ @HbArmy
We recommend to visit

Welcome to @UtkarshClasses Telegram Channel.
✍️ Fastest growing Online Education App ?
?Explore Other Channels: ?
http://link.utkarsh.com/UtkarshClassesTelegram
? Download The App
http://bit.ly/UtkarshApp
? YouTube?
http://bit.ly/UtkarshClasses

Last updated 2 months ago

https://telegram.me/SKResult
☝️
SK Result
इस लिंक से अपने दोस्तों को भी आप जोड़ सकते हो सभी के पास शेयर कर दो इस लिंक को ताकि उनको भी सही जानकारी मिल सके सही समय पर

Last updated 1 week, 1 day ago

प्यारे बच्चो, अब तैयारी करे सभी गवर्नमेंट Exams जैसे SSC CGL,CPO,CHSL,MTS,GD,Delhi पुलिस,यूपी पुलिस,RRB NTPC,Group-D,Teaching Exams- KVS,CTET,DSSSB & बैंकिंग Exams की Careerwill App के साथ बहुत ही कम फ़ीस और इंडिया के सबसे बेहतरीन टीचर्स की टीम के साथ |

Last updated 1 month, 4 weeks ago

4 months, 1 week ago

कुरुक्षेत्र के युद्ध के लिए भगवान श्री कृष्ण ने अर्जुन को प्रेरित किया
साथ ही बुद्धि की स्थिरता का महत्व भी सिखाया

"खून को इतना भी ना उबालो की जरूरत पड़ने पर सूख जाये और इतना भी ठंडा मत करो की जम जाये"

Maintain peace otherwise we're playing in hands of Mastermind

t.me/PremiumHindu ❤️

4 months, 1 week ago

1️⃣8️⃣1️⃣0️⃣2️⃣0️⃣2️⃣4️⃣

*♨️ आज की प्रेरणा प्रसंग ♨️***

*? दूसरों के पीछे मत भागो ?*

एक बार स्वामीजी अपने आश्रम में एक छोटे पालतू कुत्ते के साथ टहल रहे थे। तभी अचानक एक युवक उनके आश्रम में आया और उनके पैरों में झुक गया और कहने लगा– “स्वामीजी मैं अपनी जिंदगी से बड़ा परेशान हूं। मैं प्रतिदिन पुरुषार्थ करता हूं लेकिन आज तक मैं सफलता प्राप्त नहीं कर पाया। पता नहीं ईश्वर ने मेरे भाग्य में क्या लिखा है, जो इतना पढ़ा-लिखा होने के बावजूद भी मैं नाकामयाब हूं।”

युवक की परेशानी को स्वामीजी ने तुरंत समझ लिया। उन्होंने युवक से कहा– “भाई! थोड़ा मेरे इस कुत्ते को कहीं दूर तक सैर करा दो। उसके बाद मैं तुम्हारे प्रश्नों का उत्तर दूंगा।”
उनकी इस बात पर युवक को थोड़ा अजीब लगा लेकिन दोबारा उसने कोई प्रश्न नहीं किया और कुत्ते को दौड़ाते हुए आगे निकल पड़ा। कुत्ते को सैर कराने के बाद, जब एक युवक आश्रम में पहुंचा तो वह देखा कि युवक का चेहरा तेज है लेकिन उसका छोटा कुत्ता थक से जोर-जोर से हांफ रहा था।

स्वामीजी ने पूछा, “भाई, मेरा कुत्ता इतना कैसे थक गया? तुम तो बड़े शांत दिख रहे हो। क्या तुम्हें थकावट नहीं हुई?” युवक ने कहा, “स्वामीजी, मैं धीरे-धीरे आराम से चल रहा था, लेकिन मेरा कुत्ता अशांत था। सभी जानवरों के पीछे दौड़ता था, इसीलिए बहुत थक गया था।”
तब विवेकानंद ने कहा, “भाई, तुम्हारे प्रश्नों का उत्तर तो यही है! तुम्हारा लक्ष्य तुम्हारे आसपास है, लेकिन तुम उससे दूर चलते हो। अन्य लोगों के पीछे दौड़ते रहते हो और तुम जो चाहते हो वह दूर हो जाता है।”

युवक ने विवेकानंद के उत्तर से संतुष्ट होकर अपनी गलती को सुधारने का निर्णय लिया।

?शिक्षा:-

अपने लक्ष्य पर ध्यान रखो और भटकाने वाली चीज़ों से दूरी बनाओ।

सदैव प्रसन्न रहिये।
जो प्राप्त है
, वो पर्याप्त है।।

9 months, 2 weeks ago

चलो मान लिया मैं  नफरत फैलाती हूं तो आप किस भाईचारे के भ्रम में जी रहे हैं?

मैं विदेशी मज़हब और देश-धर्म-समाज के दुश्मनों से न केवल नफरत करती हूं बल्कि बिना किसी आर्थिक लाभ के नफरत फैलाती भी हूं और मरते दम तक फैलाती  रहूंगी क्योंकि यही मेरी मातृभूमि, धर्म, समाज के प्रति मेरी प्रतिबद्धता का आईना है।

अगर यह कानून विरुद्ध है तो देश-धर्म-समाज के लिये इस लचर कानून को तोड़ना मेरे लिये वैसा ही है जैसा की क्रांतिकारियों के लिये अंग्रेजी कानून तोड़ना था।

अगर आपको लगता है कि मेरी यह नफरत देश के विकास में बाधा है तो आप स्वयं विचार कीजिये कि आप किन दुश्मनों के बीच फंसते जा रहे हैं और उनके साथ भाईचारे से देश को भविष्य में इस्लामिक बनाने से कहीं बेहतर है आज की आपकी नफरत!

उस विदेशी अरबी मज़हब के प्रति मेरी नफरत है जिसका ध्येय वाक्य है 'दारुल इस्लाम' क्योंकि हमारा ध्येय वाक्य है 'सर्वधर्म सम्भाव' और इन दोनों विचारधाराओं का मेल असंभव है।

मैं किसी ऐसे विदेशी मज़हब का यहां स्वागत कैसे कर सकती हूं जो मेरे धर्म का उनके यहां स्वागत नहीं करता और जिसका यहां आगमन प्रेम के संदेश से नहीं बल्कि तलवार के संदेश से हुआ हो! (712 ई. मोहम्मद बिन कासिम)

जो क़ुरआन गैर-मज़हबियों को बुरा बल्कि वाजेबुल कत्ल तक कहती हो, मैं उस क़ुरआन को मानने वाले मज़हबियों को अच्छा कैसे कहूं?

हां मैं नफरत करती हूं उन मुसलमानों से जो हिंदुस्तान के कन्वर्टेड हिंदुओं को 'अल-हिंद-मस्कीन' कहकर जलील करते हैं यानि मेरी नफरत रैबीज़ और उस रैबीज़ग्रस्थ भेड़िये से है जिसने मेरे डॉगी को काटा पर मेरी नफरत मेरे डॉगी से नहीं है।

जब हम अंग्रेजों के शासन को उखाड़ फैंकने की क्षमता सिद्ध कर चुके हैं तो हम 'गजवा-ए-हिंद' को भी उखाड़ फेंकने की क्षमता रखते हैं यानि अगर इस्लाम गजवा-ए-हिंद तक भी पहुंच गया तो भी इस सनातन भूमि पर उसका अंत निश्चित है।

जो देश आज अखंड नहीं और अलग हो चुके खंडों में हिंदू सुरक्षित नहीं तो अब कैसा और किससे भाईचारा?

जो आपकी लड़की ले तो सकता है पर दे नहीं सकता उससे कैसा भाईचारा?

जो आपको अपने मज़हब में शामिल करने के लिए हर प्रपंच कर सकता है पर उसका मज़हब छोड़ने वाले का कत्ल करने के लिये उसे ढूंढता है उससे कैसा भाईचारा?

जो आपके हिंदू बहुल इलाके में आराम से रह सकता है पर उसके बहुल यानि कश्मीर घाटी में आपको नहीं रहने दे सकता उससे कैसा भाईचारा?

जो आपके मंदिर, गुरुद्वारे के प्रांगण में नमाज पढ़ सकता है पर उसकी मस्जिद में आपको भजन-कीर्तन की अनुमती नहीं दे सकता उससे कैसा भाईचारा?

जो आपके शासन में हज़ के लिये सब्सिडी लेता रहा पर उसके शासन में आपसे जजिया कर लेता रहा उससे कैसा भाईचारा?

जो दिन में 5 बार आप ही पर अजाब डालने की अल्लाह से दुआ करता हो उससे कैसा भाईचारा?

जो सनातनियों की इस भूमि पर शरिया लॉ, गजवा-ए-हिंद, निजाम-ए-मुस्तफा और दारुल इस्लाम की बात करता हो उससे कैसा भाईचारा?

जिनका एक भी आदर्श यहां की सभ्यता-संस्कृति का कायल नहीं हो उनसे कैसा भाईचारा?

जो आपके बहुसंख्यक होने पर आपको भाई कहते हों पर उनके बहुसंख्यक होने पर आपको काफिर कहते हों उनसे कैसा भाईचारा?

जिनका आज तक का एक-एक वोट देश नहीं कौम की खातिर गया हो उनसे कैसा भाईचारा???

भाईचारे से हुए हर नुकसान की भरपाई अब केवल नफरत की शुरुआत से ही संभव है??

?--------------
?J‌O‌I‌N @PremiumHindu

9 months, 2 weeks ago

संस्कृत भाषा का चमत्कार ❤️
अर्थ_
सांप का दुश्मन "गरुड़,"
गरुड़ का स्वामी "विष्णु,"
विष्णु की पत्नी "लक्ष्मी,"
लक्ष्मी की उत्त्पति "सागर "से,
सागर का संबंध "राम" से, (राम सेतु, और सगर के कारण)
राम की पत्नी "सीता,"
सीता का हरण करने वाला "रावण,"
रावण का बेटा "मेघनाथ,"
मेघनाथ को वध करने वाला "लक्ष्मण",
लक्ष्मण को प्राण देनेवाला "हनुमान" (संजीवनी बूटी लाकर),
हनुमान जिनके रथ के ध्वज पर हो "अर्जुन",
अर्जुन के मित्र/ सारथी/ " कृष्ण,"
कृष्ण का पुत्र "प्रद्युम्न,"
प्रद्युम्न का पुत्र "अनिरुद्ध,"
अनिरुद्ध का पत्नी "उषा,"
उषा के पिता "बाणासुर,"
बाणासुर के पूज्य "शिव,"
शिव की पत्नी "पार्वती,"
पार्वती के पिता "हिमालय,"
हिमालय से निकलने वाली नदी "गंगा"।।

---------------------------------------------
?J‌O‌I‌N @PremiumHindu

1 year ago

माताओं एवं बहनों  यह आपके लिए है... ?*✔️***

एक महिला एक दुकान में कपड़े पहनकर पहुंची, जिसमें उसका शरीर भी अच्छा दिख रहा था। दुकान के मालिक ने उसे अच्छी तरह से देखा, उसे बैठने के लिए कहा, सीधे उसकी आँखों में देखा और कुछ ऐसा कहा जिसे वह जीवन में कभी नहीं भूल पाएगी।
"लेडी, इस दुनिया में भगवान ने जो कुछ भी मूल्यवान बनाया है, वह ढका हुआ है और देखने और खोजने में मुश्किल है।"

उदाहरण के लिए:

  1. आपको हीरे कहाँ मिल सकते हैं?
    • जमीन में, ढका और संरक्षित।

  2. मोती कहाँ हैं?
    • समुद्र में गहरा, एक सुंदर खोल में ढका और संरक्षित।

  3. आपको सोना कहां मिल सकता है?
    • जमीन के नीचे, चट्टान की परतों से ढका हुआ और वहां तक पहुंचने के लिए आपको कड़ी मेहनत करनी होगी और गहरी खुदाई करनी होगी।

इतना कहकर, उसने फिर उसकी ओर देखा और कहा, "तुम्हारा शरीर पवित्र और अद्वितीय है।"
आप सोने, हीरे और मोतियों से कहीं अधिक कीमती हैं, इसलिए आपको भी ढंकना चाहिए।

और उन्होंने आगे कहा: "यदि आप अपने कीमती खनिजों जैसे सोना, हीरे और मोती को गहराई से ढक कर रखते हैं, तो आवश्यक मशीनों के साथ एक "प्रतिष्ठित खनन संगठन", व्यापक व्यापक वर्षों तक काम करेगा।
पहले वे आपकी सरकार (परिवार) से संपर्क करेंगे,
पेशेवर अनुबंधों पर हस्ताक्षर करें (विवाह)
और पेशेवर रूप से निकालें (वैवाहिक जीवन)।

लेकिन अगर आप अपने खनिजों को पृथ्वी की सतह (उजागर) पर खुद को खोजने देते हैं, तो आप हमेशा बड़ी संख्या में अवैध खनिकों को आने, शोषण करने और उस धन को अवैध रूप से लेने के लिए आकर्षित करेंगे।

महिलाओं, आप मूल्यवान हैं ... ???
???????

1 year ago

आपका भी WhatsApp channel का इंतजार खत्म हुआ,

यहां नीचे↓लिंक दे रहा हूं Click करो और फॉलो करो अभी?

https://whatsapp.com/channel/0029VaMAC0D8vd1TwFXXPC2c

????:- व्हाट्सएप चैनल की विशेषता यह है कि इसके अंतर्गत किसी को भी किसी का कांटेक्ट नंबर शेयर नहीं होगा

राष्ट्र प्रथम :- @Hindustanibeast

और किसी भी साथी को चैनल ज्वाइन करने में किसी भी प्रकार की समस्या अथवा शंका हो तो तत्काल बात करें↓
@Hindustanibeastbot पर

We recommend to visit

Welcome to @UtkarshClasses Telegram Channel.
✍️ Fastest growing Online Education App ?
?Explore Other Channels: ?
http://link.utkarsh.com/UtkarshClassesTelegram
? Download The App
http://bit.ly/UtkarshApp
? YouTube?
http://bit.ly/UtkarshClasses

Last updated 2 months ago

https://telegram.me/SKResult
☝️
SK Result
इस लिंक से अपने दोस्तों को भी आप जोड़ सकते हो सभी के पास शेयर कर दो इस लिंक को ताकि उनको भी सही जानकारी मिल सके सही समय पर

Last updated 1 week, 1 day ago

प्यारे बच्चो, अब तैयारी करे सभी गवर्नमेंट Exams जैसे SSC CGL,CPO,CHSL,MTS,GD,Delhi पुलिस,यूपी पुलिस,RRB NTPC,Group-D,Teaching Exams- KVS,CTET,DSSSB & बैंकिंग Exams की Careerwill App के साथ बहुत ही कम फ़ीस और इंडिया के सबसे बेहतरीन टीचर्स की टीम के साथ |

Last updated 1 month, 4 weeks ago