Welcome to @UtkarshClasses Telegram Channel.
✍️ Fastest growing Online Education App 🏆
🔰Explore Other Channels: 👇
http://link.utkarsh.com/UtkarshClassesTelegram
🔰 Download The App
http://bit.ly/UtkarshApp
🔰 YouTube🔔
http://bit.ly/UtkarshClasses
Last updated 3 Tage, 18 Stunden her
https://telegram.me/SKResult
☝️
SK Result
इस लिंक से अपने दोस्तों को भी आप जोड़ सकते हो सभी के पास शेयर कर दो इस लिंक को ताकि उनको भी सही जानकारी मिल सके सही समय पर
Last updated 2 Wochen, 3 Tage her
प्यारे बच्चो, अब तैयारी करे सभी गवर्नमेंट Exams जैसे SSC CGL,CPO,CHSL,MTS,GD,Delhi पुलिस,यूपी पुलिस,RRB NTPC,Group-D,Teaching Exams- KVS,CTET,DSSSB & बैंकिंग Exams की Careerwill App के साथ बहुत ही कम फ़ीस और इंडिया के सबसे बेहतरीन टीचर्स की टीम के साथ |
Last updated 4 Tage, 13 Stunden her
करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: 30 मई से 04 जून 2022 तक
◼️ हाल ही में जिस बीमा कंपनी (Insurance company) ने ‘बीमा रत्न’ योजना शुरू की है – भारतीय जीवन बिमा निगम
◼️ राष्ट्रीय सुपरकम्प्यूटिंग मिशन के तहत ‘परम अनंत सुपरकम्प्युटर’ को जिस आईआईटी में स्थापित किया गया है – आईआईटी गांधीनगर
◼️ हाल ही में राजनाथ सिंह द्वारा जिस राज्य में दो नए रक्षा सम्पदा सर्किल को मंजूरी दी गयी है – उत्तराखंड
◼️ मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति (CCEA) ने हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड (HZL) में सरकार की शेष जितने प्रतिशत हिस्सेदारी को बेचने की मंजूरी दे दी है – 29.58 प्रतिशत
◼️ वह राज्य सरकार जिसने महिला विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2022 में स्वर्ण पदक जीतने वालीं बॉक्सर निकहत ज़रीन को 2 करोड़ रुपए देने की घोषणा की है – तेलंगाना
◼️ हाल ही में राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) का महानिदेशक जिसे नियुक्त किया गया है – राजेश गेरा
◼️ भारत ने हॉकी एशिया कप में जापान को हराकर जो पदक जीता लिया है – कांस्य पदक
◼️ संयुक्त अरब अमीरात के साथ जिस देश ने मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किए है – इजराइल
◼️ सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) का नया महानिदेशक जिसे नियुक्त किया गया है – सुजॉय लाल थाओसेन
◼️ भारत और जिस देश के बीच तीसरी पैसेंजर ट्रेन ‘मिताली एक्सप्रेस’ को हरी झंडी दिखाई गयी – बांग्लादेश
◼️ बांग्लादेश ने जिस ऑलराउंडर को तीसरी बार टेस्ट टीम का कप्तान नियुक्त किया है – शाकिब अल हसन
◼️ जिस राज्य सरकार द्वारा “ACB 14400” नाम का एक ऐप लॉन्च किया गया है – आंध्र प्रदेश
◼️ वह भारतीय अमेरिका छात्र जिसने हाल ही में 2022 स्क्रिप्स नेशनल स्पेलिंग बी (Scripps National Spelling Bee) में पहली बार स्पेल-आफ मुकाबले में खिताब जीता – हरिनी लोगन
◼️ विश्व साइकिल दिवस (World Bicycle Day) जिस दिन मनाया जाता है – 3 जून
◼️ संयुक्त राष्ट्र ने हाल ही में जिस देश का नाम बदलने के अनुरोध को स्वीकार कर लिया है – तुर्की
◼️ हाल ही में जिसे नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (BCAS) के महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है – जुल्फिकार हसन
◼️ केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बिमा योजना (PMJJBY) के लिए प्रीमियम की दरों को 330 रुपये सालाना से बढ़ाकर जितना कर दिया है – 436 रुपये
◼️ केंद्र सरकार ने विशेष प्रकार इस्पात (स्पेशियल्टी स्टील) के लिए उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना (पीएलआई) के तहत आवेदन की समयसीमा बढ़ाकर जब तक कर दी है – 30 जून 2022
◼️ हाल ही में राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने जिसे लोकपाल अध्यक्ष का अतिरिक्त कार्यभार दिया है – जस्टिस प्रदीप कुमार मोहंती
◼️ हाल ही में जिस राज्य सरकार ने समान नागरिक संहिता को लागू करने हेतु पांच सदस्यीय मसौदा समिति के गठन की घोषणा की है – उत्तराखंड
◼️ विश्व दुग्ध दिवस (World Milk Day) जिस दिन मनाया जाता है – 1 जून
◼️ भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह को मरणोपरांत जिस पुरस्कार से सम्मानित किया गया – शौर्य चक्र
◼️ भारत ने जिस देश को 40,000 मीट्रिक टन डीजल की एक और खेप भेजी है – श्रीलंका
◼️ राष्ट्रीय शिक्षा मंत्रियों के सम्मेलन का आयोजन इस स्थान पर किया जा रहा है – गुजरात
◼️ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2022 की थीम यह चुना गया है – मानवता के लिए योग
◼️ सीमा सड़क संगठन (BRO) ने 20 मई 2022 को जिस राज्य में नेचिफू सुरंग का उत्खनन कार्य पूरा कर लिया है – अरुणाचल प्रदेश
◼️ संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिकों का अंतर्राष्ट्रीय दिवस (International Day of UN Peacekeepers) जिस दिन मनाया जाता है – 29 मई
◼️ टोमैटो फ्लू (Tomato Flu) के बाद अब जिस राज्य में वेस्ट नाइल वायरस (West Nile Virus) फैलने लगा है – केरल
◼️ विश्व तंबाकू निषेध दिवस (World No Tobacco Day 2022) जिस दिन मनाया जाता है – 31 मई
◼️ हाल ही में जिस राज्य सरकार ने खेल क्षेत्र के इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास हेतु लगभग 1,000 करोड़ रुपए खर्च करने का फैसला किया है – असम
◼️ जिस राज्य के मुख्यमंत्री ने हाल ही में कहा कि राज्य में ‘राजीव गांधी खेल रत्न अवार्ड’ फिर दिए जाएंगे – राजस्थान
◼️ केंद्र सरकार की अगले जितने सालों में कम से कम 81 कोयला संयंत्रों से बिजली उत्पादन में कटौती करने की योजना है – चार साल
◼️ अंतर्राष्ट्रीय एवरेस्ट दिवस (International Everest Day) जिस दिन मनाया जाता है – 29 मई
◼️ वह देश जिसने अपनी नौसेना की ताकत बढ़ाने हेतु हाइपरसोनिक मिसाइल जिरकॉन के अपडेट वर्जन का सफल टेस्ट किया है – रूस
◼️ जिस राज्य में पाई गई प्राचीन बंदर की एक नई प्रजाति का नाम सेला मकाक रखा गया है – अरुणाचल प्रदेश
◼️ विद्युत मंत्रालय (MoP) ने उत्सर्जन मानदंडों का पालन करने हेतु 398 थर्मल श्रेणी-C कोयला बिजली संयंत्रों के लिये पुनः जितने वर्ष के विस्तार की मांग की है – 20 वर्ष
▪️ डेली करेंट अफेयर्स से जुड़े 15 प्रश्न उत्तर ▪️
? 4 जून 2022 (शनिवार) ?
Q.1. हाल ही में ‘विश्व साइकिल दिवस’ कब मनाया गया है?
(A) 01 जून
(B) 03 जून ✅
(C) 02 जून
(D) इनमें से कोई नहीं
Q.2. हाल ही में किस प्रदेश सरकार ने कॉलोनियों और सड़कों का नाम बाबा साहेब आंबेडकर के नाम पर रखने की घोषणा की है?
(A) पंजाब
(B) उत्तराखंड
(C) दिल्ली ✅
(D) इनमें से कोई नहीं
Q.3. हाल ही में किसने SEBI के पूर्ण कालिक सदस्य के रूप में पदभार ग्रहण किया है?
(A) राजेश चंद्रा
(B) अश्वनी भाटिया ✅
(C) एस एल थाओसेन
(D) इनमें से कोई नहीं
Q.4. हाल ही में टाइटन रागा ने किसे अपना ब्रांड अम्बेसडर बनाया है?
(A) कैटरीना कैफ
(B) कृति सेनन
(C) आलिया भट्ट ✅
(D) इनमें से कोई नहीं
Q.5. हाल ही में भजन सोपोरी का निधन हुआ है वे कौन थे?
(A) लेखक
(B) संतूर वादक ✅
(C) पत्रकार
(D) इनमें से कोई नहीं
Q.6. हाल ही में अखिल भारतीय आयुर्वेद महासम्मेलन के 59वें महा अधिवेशन का उद्घाटन किसने किया है?
(A) रामनाथ कोबिंद ✅
(B) नरेंद्र मोदी
(C) अमित शाह
(D) इनमें से कोई नहीं
Q.7. हाल ही में कौन 20वें वर्ष के लिए UNICEF के सद्भावना राजदूत बने रहेंगे?
(A) कपिल देव
(B) अमिताभ बच्चन
(C) सचिन तेंदुलकर ✅
(D) इनमें से कोई नहीं
Q.8. हाल ही में किस राज्य ने ‘जाति आधारित गणना’ नाम से जाति आधारित जनगणना कराने का निर्णय लिया है?
(A) पंजाब
(B) बिहार ✅
(C) राजस्थान
(D) इनमें से कोई नहीं
Q.9. हाल ही में किसने राष्ट्रव्यापी फिट इंडिया फ्रीडम राइडर साइकिल रैली का शुभारम्भ किया है?
(A) अनुराग ठाकुर ✅
(B) नरेंद्र मोदी
(C) राजनाथ सिंह
(D) इनमें से कोई नहीं
Q.10. हाल ही में मेटा के नए मुख्य परिचालन अधिकारी कौन बने हैं?
(A) संजीव कपूर
(B) जेवियर ओलिवन ✅
(C) विकास खन्ना
(D) इनमें से कोई नहीं
Q.11. हाल ही में किसने देश का पहला कृषि भूमि मूल्य सूचकांक लांच किया है?
(A) IIT दिल्ली
(B) IIT कानपुर
(C) IIM अहमदाबाद ✅
(D) इनमें से कोई नहीं
Q.12. हाल ही में ‘नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो’ के नए महानिदेशक कौन बने हैं?
(A) राजेश गेरा
(B) जुल्फिकार हसन ✅
(C) प्रदीप कुमार मोहंती
(D) इनमें से कोई नहीं
Q.13. हाल ही में किसने तुर्की के नाम को तुर्किये में बदलने की मंजूरी दी है?
(A) वर्ल्ड बैंक
(B) NATO
(C) संयुक्त राष्ट्र ✅
(D) इनमें से कोई नहीं
Q.14. हाल ही में भारत का पहला लिक्विड मिरर टेलीस्कोप कहाँ शुरू हुआ है?
(A) हरियाणा
(B) उत्तराखंड ✅
(C) उत्तर प्रदेश
(D) इनमें से कोई नहीं
Q.15. हाल ही में अमित शाह ने कहाँ ओलंपिक स्तर के खेल परिसर की आधारशिला रखी है?
(A) दिसपुर
(B) जयपुर
(C) अहमदाबाद ✅
(D) इनमें से कोई नहीं
*?*3 June 2022 Top Current Affairs in Hindi
Q. हाल ही में किसे ‘अचीवर्स ऑफ़ बेंगलुरु’ पुरस्कार दिया गया है ?
डॉ विश्व करियप्पा??
Q. हाल ही में फार्च्यून 500 सूची में प्रवेश करने वाली पहली क्रिप्टो कंपनी कौनसी बनीं है ?
कॉइनबेस??
Q. हाल ही में किस देश की MUFG बैंक को GIFT सिटी में शाखा खोलने की मंजूरी मिली है ?
जापान??
Q. हाल ही में 40वें प्रगति संवाद की अध्यक्षता किसने की है ?
नरेंद्र मोदी??
Q. हाल ही में किस राज्य को शिक्षा के क्षेत्र में SKOCH अवार्ड मिला
पश्चिम बंगाल??
Q. हाल ही में महिला स्वास्थ्य के लिए अंतर्राष्ट्रीय कार्रवाई दिवस कब मनाया गया है ?
28 मई??
Q. हाल ही में किसे विश्व व्यापार संगठन की समिति का नया अध्यक्ष बनाया गया है ?
अनवर हसैन शेख??
Q. हाल ही में कहाँ दुनियां के पहले नैनो यूरिया संयंत्र का उद्घाटन किया गया है ?
गुजरात??
Q. हाल ही में सरकार ने BPCL में कितने फीसदी हिस्सेदारी बेचने का फैसला किया है ?
53%??
Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने स्थानीय निकायों को जंगली सूअरों को मारने का आदेश दिया है ?
केरल??
Q. हाल ही में रक्षा मंत्री ने किस राज्य के लिए नए रक्षा संपदा सर्किल को मंजूरी दी है ?
उत्तराखंड??
Q. हाल ही में किसने इंडियन कमोडिटी एक्सचेंज लिमिटेड की स्थायी मान्यता को रद्द कर दिया है ?
SEBI??
Q. हाल ही में किस राज्य ने सेवानिवृत्त SC न्यायधीश के नेतृत्व में सामान नागरिक संहिता पर पैनल बनाया है ?
उत्तराखंड??
Q. हाल ही में तीसरा ‘ग्लोबल ऑर्गेनिक एक्सपो 2022’ कहाँ शुरू हुआ है ?
नई दिल्ली??
Q. हाल ही में ISSF जूनियर विश्वकप 2022 में कौन शीर्ष पर रहा है ?
भारत??
Q. हाल ही में किसे IBA की एथलीट समिति के अध्यक्ष के रूप में से चुना गया है ?
लवलीना बोर्गोहेन??
Q. हाल ही में अफगानिस्तान पर चौथी ‘क्षेत्रीय सुरक्षा वार्ता’ कहाँ हुयी
ताजिकिस्तान??
Q. हाल ही में किस राज्य ने विश्वविद्यालयों के कुलपति के रूप में मुख्यमंत्री को नियुक्त करने का निर्णय लिया है ?
पश्चिम बंगाल??
Q. हाल ही में किसने भारतीय व्यापार पोर्टल लांच किया है ?
अनुप्रिया पटेल??**
*◾️ अनोखी मैगजीन् 2021
◾️ हिन्दी माध्यम
◾️ 21 मई 2022
◾️ Page - 14 HD
◾️ Size - 2 MB
◾️ हिन्दुस्तान अनोखी पत्रिका*
**21 May ONE LINERS CURRENT AFFAIRS
Q(1) किसने डुअल मोड़ लोकोमोटिव ‘नवदूत’ विकसित किया है ?
Ans : पश्चिम मध्य रेलवे
Q(2) 2021 में शीर्ष प्रेषण प्राप्तकर्ता कौनसा देश बना है ?
Ans : भारत
Q(3) किस राज्य के मुख्यमंत्री ने जनता की शिकायतों के निवारण के लिए लोक मिलन शुरू की है ?
Ans : पंजाब
Q(4) ग्राम उन्नति ने किसे गैर कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है ?
Ans : सुनील अरोड़ा
Q(5) किस राज्य सरकार ने नंजरायण झील को 17वें पक्षी अभ्यारण्य के रूप में अधिसूचित किया है ?
Ans : तमिलनाडु
Q(6) संपन्न डेफलिम्पिक्स में भारत ने कुल कितने पदक जीते है ?
Ans : 16
Q(7) किसने ‘विलियम ई कोल्बी पुरस्कार’ जीता है ?
Ans : वेलसी मॉर्गन
Q(8) ‘प्लेस कॉल्ड होम’ नामक उपन्यास किसने लिखा है ?
Ans : प्रीति शेनॉय
Q(9) BRICS विदेश मंत्रियों की बैठक की मेजबानी किसने की है ?
Ans : चीन
Q(10) किस राज्य के मुख्यमंत्री ने 110 वर्षीय भारतीय पर्यावरणविद सालुमारदा थिमम्क्का को सम्मानित किया है ?
Ans : तेलेंगाना
Q(11) किसने राष्ट्रीय स्टार्टअप परिषद की चौथी बैठक की अध्यक्षता की है ?
Ans : पीयूष गोयल
Q(12) किस केंद्र शासित प्रदेश के उपराज्यपाल ने इस्तीफा दिया है ?
Ans : दिल्ली
Q(13) विश्व बैंक ने किस राज्य की श्रेष्ठ जी परियोजना के लिए 350 मिलियन डॉलर की मंजूरी दी है ?
Ans : गुजरात
Q(14) पहले वडनगर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किसने किया है ?
Ans : भूपेंद्र पटेल
Q(15) भारत ने किस देश के साथ उर्वरक समझौते पर हस्ताक्षर किये है ?
Ans : जॉर्डन**
??6 May 2022 Current Affairs in Hindi
Q. हाल ही में किसे प्रधानमंत्री कार्यालय में प्रधानमंत्री का सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया है?
【A】 बी एस यादव
【B】 तरूण कपूर
【C】सीमा शर्मा
【D】 प्रीति जोशी
【B】 तरूण कपूर?
Q. हाल ही में केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार किसे दिया गया हैं?
【A】 संगीता सिंह
【B】 सुमित्रा शर्मा
【C】 जगनाथ विद्याधर महापात्र
【D】 अनुजा सारंगी
【A】 संगीता सिंह?****
Q. हाल ही में प्रेस स्वतंत्रता दिवस 2022 कब मनाया गया है?
【A】 01 मई
【B】 02 मई
【C】 03 मई
【D】 04 मई
【C】 03 मई?
Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने ‘मुख्यमंत्री मितान योजना’- सार्वजनिक सेवाओं की डोरस्टेप डिलीवरी के लिए एक योजना शुरू की हैं?
【A】 राजस्थान
【B】 छत्तीसगढ़
【C】 गुजरात
【D】 केरल
【B】 छत्तीसगढ़?****
Q. हाल ही में छत्तीसगढ़ सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में कितने प्रतिशत की बढ़ोतरी की है?
【A】 03%
【B】 04%
【C】 05%
【D】 06%
【C】 05%?****
Q. हाल ही में किसे थलसेना का नए सह सेना प्रमुख नियुक्त किया गया है?
【A】 लेफ्टिनेंट जनरल अमित रहाणे
【B】 लेफ्टिनेंट जनरल विपिन रावत
【C】 लेफ्टिनेंट जनरल बी एस राजू
【D】 लेफ्टिनेंट जनरल के एस ढिल्लों
【C】 लेफ्टिनेंट जनरल बी एस राजू?****
Q. हाल ही में राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा के लिए ‘जनादेश दस्तावेज’ किसने लॉन्च किया हैं?
【A】 नरेन्द्र मोदी
【B】 धर्मेन्द्र प्रधान
【C】 अमित शाह
【D】 पियूष गोयल
【B】 धर्मेन्द्र प्रधान?****
Q. 12 मई को आयोजित जोधपुर स्थापना दिवस समारोह में मारवाड़ रत्न पद्मश्री कोमल कोठारी सम्मान किसे दिया जाएगा?
【A】 तरूण कपूर
【B】 गुलाब कोठारी
【C】 अलकेश कुमार
【D】 डॉ. महेन्द्र भानावत
【D】 डॉ. महेन्द्र भानावत?****
Q. हाल ही में परशुराम जयंती 2022 कब मनाई गयी हैं?
【A】01 मई
【B】 02 मई
【C】 03 मई
【D】 04 मई
【C】 03 मई?
Q. हाल ही में सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी के नए मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी के रूप में किसे नियुक्त किया गया हैं?
【A】 संजीव रेड्डी
【B】 अमित उपाध्याय
【C】 पवन अग्रवाल
【D】नंद मूलचंदानी
【D】नंद मूलचंदानी?
Welcome to @UtkarshClasses Telegram Channel.
✍️ Fastest growing Online Education App 🏆
🔰Explore Other Channels: 👇
http://link.utkarsh.com/UtkarshClassesTelegram
🔰 Download The App
http://bit.ly/UtkarshApp
🔰 YouTube🔔
http://bit.ly/UtkarshClasses
Last updated 3 Tage, 18 Stunden her
https://telegram.me/SKResult
☝️
SK Result
इस लिंक से अपने दोस्तों को भी आप जोड़ सकते हो सभी के पास शेयर कर दो इस लिंक को ताकि उनको भी सही जानकारी मिल सके सही समय पर
Last updated 2 Wochen, 3 Tage her
प्यारे बच्चो, अब तैयारी करे सभी गवर्नमेंट Exams जैसे SSC CGL,CPO,CHSL,MTS,GD,Delhi पुलिस,यूपी पुलिस,RRB NTPC,Group-D,Teaching Exams- KVS,CTET,DSSSB & बैंकिंग Exams की Careerwill App के साथ बहुत ही कम फ़ीस और इंडिया के सबसे बेहतरीन टीचर्स की टीम के साथ |
Last updated 4 Tage, 13 Stunden her